यूपी बोर्ड रिजल्ट: 12वीं में बागपत की तनु और 10वीं में कानपुर के गौतम ने किया टॉप

up board result

10वीं की परीक्षा में 80% और 12वीं में 70% छात्र-छात्राएं पास

लखनऊ। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए। 12वीं में 70.06% और (up board result) 10वीं में 80.07% छात्र-छात्राओं को कामयाबी मिली। हाईस्कूल परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17% अंकों के साथ टॉप किया। शिवम 97% दूसरे और तनुजा विश्वकर्मा 96.83% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, हायर सेकेंड्री परीक्षा में बागपत की तनु तोमर 97.80% ने टॉप किया। भाग्यश्री उपाध्याय 95.20% दूसरे और आकांक्षा शुक्ला को 94.80% अंकों के साथ तीसरे स्थान मिला। छात्र अपना रिजल्ट दैनिक भास्कर प्लस ऐप पर भी देख सकते हैं।

उत्तरप्रदेश में 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच बोर्ड परीक्षा हुई थी

इस बार हाईस्कूल परीक्षा में कुल 31 लाख 92 हजार 587 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 28 लाख (up board result) 39 हजार 284 छात्रों ने परीक्षा दी। आज घोषित हुए नतीजों में 22 लाख 73 हजार 304 छात्र पास हुए। इनमें से 11 लाख 63 हजार 735 छात्र और 11 लाख 9 हजार 569 छात्राएं पास हुईं। वहीं, 12वीं में कुल 26 लाख 3 हजार 169 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 23 लाख 52 हजार 49 छात्रों ने परीक्षा दी। नतीजों में 16 लाख 47 हजार 919 छात्र पास हुए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें