UP Board 10th, 12th Result 2024: लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही बोर्ड परिणाम 2024 जारी करने जा रहा है, इसकी उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल तक घोषित किए जाने की उम्मीद है। जब भी परीक्षा परिणाम घोषित होंगे तो छात्र अपना रिजल्ट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in, upresults.nic.in, Result.upmsp.edu.in. पर आसानी प्रक्रिया के तहत इस प्रकार से देख सकेंगे।
वर्णनीय है कि वर्ष 2023 में 55 लाख से अधिक छात्रों ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दी थी। अपने यूपीएमएसपी मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थी विभिन्न स्टेप्स फोलो करके अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर ‘डाउनलोड यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब आपने जो भी परीक्षा दी है, उसके लिए उपयुक्त लिंक चुनें या तो हाई स्कूल कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं।
अब यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें और अपना लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करें।
इसके बाद आपका 10वीं या 12वीं कक्षा का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
अपना यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम डाउनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें।
Gold Prices: डॉलर 34 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर, सोना भी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर !