UP Board Result: यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित

Morna News
Morna News: जनता इंटर कॉलेज भोपा के मेधावी छात्र छात्रा कॉलेज स्टाफ के साथ प्रसन्नमुद्रा में

मोरना (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। UP Board Result: यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल शुक्रवार को घोषित किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कॉलेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परीक्षाफल से कॉलेज स्टाफ सहित अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। मेधावी छात्र छात्राओं को गणमान्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। जनता इंटर कॉलेज भोपा की हाईस्कूल की छात्रा साक्षी सैनी ने 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान व स्वामी ओमानन्द इंटर कॉलेज बेहडा सादात की इंटरमीडिएट की छात्रा पिंकी ने 88.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पांचवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। Morna News

वहीं जनता इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट की छात्रा श्वेता ने 87.4, विशु बहल ने 83.4 व शगुन ने 80.2 प्रतिशत तथा हाइस्कूल में वंश ने 87.16, कृष ने 85.5, विवेक कुमार ने 84.33, विशु ने 82.66, शेखर ने 81.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज के टॉपर बने। महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज मोरना में हाईस्कूल के छात्र हर्षित ने 83.66, खुशी ने 81.50 व सृष्टि ने 81.16 प्रतिशत व इंटरमीडिएट की छात्रा इशिका शर्मा ने 80.4, तनु ने 79 व खुशी ने 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। Morna News

यह भी पढ़ें:– पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च