वैसे तो हम कई बार सतयुग की बाते करते हैं, लेकिन वास्तव में कलयुग में सतयुग का अहसास डेरा सच्चा सौदा में होता है। पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से लेगों की जिन्दगीयां बदल गई। मैं वर्षों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूं। पूज्य गुरू जी की प्रेरणाओं की बदौलत ही आज खुशहाल जिन्दगी जी रहा हूं। गुरचरण गांव रत्ताखेड़ा, टोहाना
आज मैं जो कुछ भी हूँ, पूज्य गुरु जी की बदौलत हूँ। सूरज पश्चिम से निकल सकता है, पर मेरा सतगुरु कभी भी गÞलत नहीं हो सकता। सच को परेशान किया जा सकता, लेकिन पराजित नहीं किया जा सकता। सच तो सच ही रहता है। सच के सूर्य को झूठ के बादल ज्यादा समय तक ढक नहीं सकते। हम सतगुरु के उनकी रहमत अडोल आशिक है। हमे ऐसे सतगुरु के शिष्य होने का मान है। धन्य है मेरा सतगुरु। लक्ष्मीनाराण इन्सां टोहाना, अध्यापक
मैं डेरा सच्चा सौदा से बचपन से जुड़ी हुई हूँ। मेरे माता-पिता भी डेरा सच्चा सौदा दरबार में जाते रहे हैं। बचपन से ही हमने पूज्य गुरु जी से गुरुमंत्र ले लिया था और मानवता भलाई के कार्यो की प्रेरणा से प्रेरित होकर हम डेरा सच्चा सौदा दरबार में भी जाते हैं और समाज में भी सभी भलाई के कार्यों में शामिल होते हैं। हमारे बच्चे भी डेरा सच्चा सौदा दरबार में जाते हैं। हम सभी दरबार में जाते थे, जाते हैं, जाते रहेंगे, पूज्य गुरु जी को सजदा करते थे, करते हैं, करते रहेंगे। सुमन इन्सां टोहाना
मैं और मेरा परिवार सालों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए है। हमने महसूस किया है और से सच है कि दुनियां में डेरा सच्चा सौदा जैसी पवित्र जगह कही भी नहीं है। डेरा सच्चा सौदा में आकर जितना सुरक्षित हम खुद को महसूस करते हैं, इतना और किसी भी जगह पर पर नहीं। डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाएं समाज के लिए वरदान है। निशा इन्सां, गांव जमालपुर, टोहाना।
मैं राजस्थान से हूँ, अपने परिवार के साथ बचपन से ही डेरा सच्चा सौदा आती रही हूँ और अब भी आ रही हूँ। मैंने आज तक वहां ऐसा कुछ नहीं देखा जो पूज्य गुरु जी पर आरोप लगाए गए है। बल्कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां एक ऐसे ‘गुरु’ हैं। जिन्होंने 135 मानवता भलाई के कार्य चला रखे हैं और साध-संगत बड़ चढ़ कर उन कार्य को कर रही हैं।
आरती इन्सां, राजस्थान, छात्रा।
मैं व मेरा पूरा परिवार 15 वर्षों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है। डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं पर अमल करके हम अपनी जिन्दगी को संवार सकते हैं। आज के घोर कलयुग में पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा व शिक्षाएं ही मानव जीवन को सही रास्ते पर ला सकती है। समाज को पूज्य गुरु जी जैसे संत की आज सख्त जरूरत है। सुमन इन्सां, गांव जमालपुर
इतिहास गवाह रहा है कि सच के मार्ग पर चलना आसान नहीं होता। पूज्य गुरु जी ने मानवता भलाई की दिशा में ऐसे कार्य करके दिखाए हैं, जो समाज को सही राह दिखाने में मील का पत्थर साबित हुए हैं। बेटा-बेटी एक समान का सिर्फ नारा नहीं दिया बल्कि कुल का क्राउन जैसी मुहिम चलाकर उसे साबित भी करके दिखाया है। ऐसे संत सच्चे थे है और हमेशा रहेंगे।
लाजवंती इन्सां, श्रीविजयनगर, राजस्थान।
पूज्य गुरु जी पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और एक साजिश है। हमें पूज्य गुरु जी पर पूर्ण भरोसा है। मेरा परिवार डेरा सच्चा सौदा के साथ दशकों से जुड़ा हुआ हैं। पूज्य गुरु जी ने हमेशा ही इंसानियत का पाठ पढ़ाया है, जिस पर चलते हुए आज भी साथ-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है।
सतपाल छाबड़ा, श्रीगंगानगर।
पूज्य गुरु जी ने हमें हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया और इंसानियत की राह पर चलाया है। पूज्य गुरुजी पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है हमें हाईकोर्ट से जरूर न्याय मिलेगा और सच दुनिया के सामने आएगा। हमें पूज्य गुरु जी पर पूर्ण भरोसा है।
भारत भूषण कामरा, श्रीगंगानगर।
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी ने मानवता भलाई के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। डेरा सच्चा सौदा की बढ़ती लोकप्रियता से नशा माफिया व भ्रष्ट राजतंत्र के नुमाइंदे मीडिया द्वारा झूठा प्रचार कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी पावन शिक्षा की बदौलत करोड़ों परिवार नशा व बुराइयां छोड़कर इंसानियत के मार्ग पर चल रहे हैं। अनेकों विश्व कीर्तिमान भी डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी के नाम हैं। मुझे पूरा विश्वास है उच्च न्यायालय में अवश्य न्याय होगा।
हीरालाल सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष, स्वर्णकार समाज राजस्थान।
मैं सन् 1999 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हूँ। हमें अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास था है और हमेशा रहेगा।पूज्य गुरुजी पर लगाए गए सभी आरोप गतल हैं। अदालत की तरफ से जो फैसला सुनाया गया है उससे आगे भी बहुत रास्ते हैं, हमें हाईकोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा। हमें देश की न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है वह दिन दूर नहीं जब सच्चाई का सूरज झूठ के बादलों को साफ कर दे देगा।
डॉ. देवीलाल, भादरा, जिला हनुमानगढ़।
मैं 29 वर्षों से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ तथा मेरे परिवार की चार पीढ़िया सतगुरू से जुड़ी हुई है। हमारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर अट्टू विश्वास है। हम उनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए 135 मानवता भलाई के कार्य करते हैं और करते ही रहेंगे। हमें माननीय न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि हमें न्याय जरूर मिलेगा। सच सबके सामने आएगा, सच की जीत होगी।
अमीर इन्सां, ब्लॉक भंगीदास,प्रेम पुरा धाम (गढ़ी) हांसी
मैं 1980 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। सतगुरु जी ने हमारे ऊपर इतने उपकार किए हैं कि जिनका देन नहीं दे सकते। उन्होंने न सिर्फ हमारी बुराइयां छुड़वाई बल्कि हमारे जीवन में खुशियों की बहारें ला दी। पूज्य गुरु जी पर मुझे पूरा अटूट, दृढ़ विश्वास है और मेरी अंतिम सांस तक ऐसे ही कायम रहेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हाईकोर्ट में सत्य जरूर जीतेगा।
गुरसेवक सिंह इन्सां, सिलवाला खुर्द हनुमानगढ़ (राजस्थान)
मैं 1989 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। मैं जब से डेरा सच्चा सौदा दरबार से जुड़ा हूँ तब से मेरा परिवार खुशियों से महक रहा है। ये पूज्य गुरु जी की रहमत का ही कमाल है। जिस सतगुरु ने पग-पग पर हमारी संभाल की है, उनके उपकारों का बदला हम जन्मों-जन्मों में भी नहीं दे सकते। हमें अपने मुर्शिद-कामिल पर 100 प्रतिशत पूरा पक्का विश्वास है। मुझे पूरा यकीन है कि हाईकोर्ट में सच्चाई की जीत होगी।
मेजर सिंह इन्सां, सिलवाला खुर्द, हनुमानगढ़ (राजस्थान)।
मैं 1991 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। निचली अदालत के निर्णरू से हमें बड़ा दु:ख हुआ है। लेकिन यह सच है कि सच्चाई को कुछ समय तक दबाया जा सकता है। मगर सच्चाई को हराया नहीं जा सकता। एक न एक दिन सच्चाई जरूर सबके सामने आएगी और उसकी जीत होगी। हम आगे भी यूं ही डेरा सच्चा सौदा की सोच पर ठोक कर पहरा देते रहेंगे। क्योंकि हमारा गुरु जी के प्रति अटूट विश्वास है।
जगजीत सिंह इन्सां, ब्लॉक,केसरी सिंह पूरा।
मैं 1980 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा मानवता का भला करना ही सिखाया है। आज 6 करोड़ से अधिक साध-संगत पूज्य गुरु जी के सिखाये मार्ग पर चलते हुए रक्तदान, शरीरदान, नेत्रदान, जरूरतमंदों को राशन देना, गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी करना सहित 135 मानवता भलाई के कार्य कर रही है। साध-संगत आगे भी इन कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती रहेगी।
प्रीतम सिंह इन्सां ब्लॉक,संगरिया (राजस्थान)।
मैं 1968 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। सारी दुनिया गलत हो सकती है, लेकिन हमारे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां गलत नहीं हो सकते। जिन्होंने सारी दुनिया को नशों से मुक्त करने का बीड़ा उठा रखा हो, सारी धरती को कंचन जैसी साफ-सुथरी बनाने की ठान रखी हो, जिनका जन्म ही मानवता भलाई के लिए हुआ हो। वो कैसे कोई गुनाह कर सकते हंै। सारी साध-संगत पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर चलती है और चलती ही रहेगी।
हरनेक सिंह इन्सां, ब्लॉक, संगरिया, हनुमानगढ़ (राजस्थान)
मैं 1991 से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूँ। हमारा पहले भी डेरा सच्चा सौदा और पूज्य गुरु जी पर दृढ़ विश्वास था, है और हमेशा रहेगा भी। लोग साजिश करके एक बार तो सच्चाई को छुपा सकते हंै। लेकिन उसे सदा के लिए छुपा कर नहीं रखा जा सकता। पूज्य गुरु जी जल्द ही पाक-साफ होकर हम सबके बीच आएंगे और मानवता का उपकार करेंगे।
सुखदेव सिंह इन्सां,केसरी सिंह, गंगानगर।
सीबीआई अदालत की ओर से जो पूज्य गुरु जी के खिलाफ फैसले सुनाए जा रहे हैं। उसमें डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं को कुछ फर्क पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि हमें पूर्ण विश्वास है कि सच्चाई का सूरज एक दिन जरूर निकलेगा। हमें पूज्य गुरु जी ने हमेशा ही मानवता भलाई के कार्यों की शिक्षा दी है जो हम अभी तक करते चले आ रहे हैं।
आरती इन्सां, मोहाली, पंजाब।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।