झोलाछाप के गलत इलाज से किशोर की असामायिक मौत

Bulandshahr News
गांव ईलना में छोलाछाप चिकित्सक ने एक सोलह वर्षीय किशोर की जान ले ली।

ईलना गांव का मामला स्वास्थ्य विभाग बना हुआ है मूकदर्शक

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूं न्यूज)। गांव ईलना में छोलाछाप चिकित्सक (Doctor) ने एक सोलह वर्षीय किशोर की जान ले ली। मृतक बुखार से पीड़ित था और गांव का एक झोला छाप डॉक्टर उसका इलाज कर रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील स्याना के ब्लाक जहांगीराबाद अंतर्गत ग्राम ईलना निवासी सुरेश लोधी का सोलह वर्षीय पुत्र सुमित जो कि लोक किसान इंटर कालेज ईलना में कक्षा ग्यारह का होनहार छात्र था कुछ दिन से बुखार से पीड़ित था। गांव में कार्यरत एक झोला छाप डॉक्टर उसका इलाज कर रहा था। बुद्ववार को हालत बिगड़ते देख झोलाछाप ने हाथ खड़े कर दिए और मरीज़ को बुलंदशहर ले जाने की सलाह दी। बुलंदशहर अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुमित ने दम तोड दिया। गांव में बुखार का प्रकोप जारी है लेकिन ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग मौन साधे हुए है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– सनकी युवक ने गर्भवती पत्नी के साथ कार में बैठकर गंगा में लगाई छलांग