पूज्य गुरु जी के प्रति ‘अटूट विश्वास’

सच कहूँ/सुनील वर्मा
सरसा। प्रीत नगर गली नंबर-12 में गत देर शाम को ब्लॉक कल्याण नगर की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक की साध-संगत ने बड़ी तादाद में भाग लेकर डेरा सच्चा सौदा व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर अपना अटूट विश्वास दिखाया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने संकल्प लिया कि वे अब 135 मानवता भलाई कार्र्यांे को और अधिक गति के साथ करेंगे और आम लोगों को भी इन कार्यो को करने के लिए प्रेरित करेंगे। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां ने इलाही नारा बोलकर व बेनती भजन के साथ की। बाद में कविराजों ने भजनों व कव्वालियों के माध्यम से गुरूयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया। नामचर्चा में 45 मैंबर अमरजीत इन्सां, राकेश बजाज इन्सां, रामपाल इन्सां, मनोज इन्सां, छायावान समिति से बलविंदर इन्सां, 45 मैम्बर बहन इंदु इन्सां, मीना , मीनू व आशा इन्सां ने शिरकत कर साध-संगत को सतगुरु पर अटूट विश्वास रखते हुए मानवता भलाई कार्यांे को करने के लिए प्रेरित किया।

‘रक्तदान कर दोगुने जोश के साथ लोगों की जिंदगी बचा रहे डेरा श्रद्धालु’

जिम्मेवारों ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय डेंगू का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में साध-संगत रक्तदान कर लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य दोगुने जोश के साथ करें। वहीं ब्लॉक कमेटी के जिम्मेवारों ने भी अपने संबोधन में कहा कि पूज्य गुरू जी ने साध-संगत को रूहानियत के अलावा इंसानियत की सेवा करने का पाठ पढ़ाया है। जिसके चलते डेरा सच्चा सौदा की ओर से 135 मानवता भलाई कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने साध-संगत से कहा कि वे किसी की बातों में न आकर मानवता भलाई कार्यांे में बढ़-चढ़कर भाग लें। इस अवसर पर साध-संगत ने एक स्वर में नारा लगाते हुए कहा कि उन्हें पूज्य गुरू जी पर पहले भी अटूट विश्वास था और अब पहले से ज्यादा अटूट विश्वास है। क्योंकि पूज्य गुरू जी ने हमें हमेशा ही इंसानियत की सेवा करना सिखाया है।

साध-संगत के आगे छोटे पड़े इंतजाम

डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी पर दृढ़ विश्वास दिखाते हुए नामचर्चा में भारी तादाद में शिरकत की। जिसके चलते साध-संगत के बैठने के लिए बनाया गया नामचर्चा पंडाल छोटा पड़ गया। पंडाल में जब साध-संगत के बैठने की जगह खाली नहीं रही तो दोनो साइड गलियों में साध संगत ने खड़ी होकर गुरुयश का गुणगान किया। नामचर्चा के दौरान पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों का बड़ी एलईउी स्क्रीनों पर चलाया गया। इसके अलावा ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत द्वारा ब्लॉक में किये जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यो की एक छोटी सी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। जिसे साध-संगत ने बड़े ध्यानपूर्वक देखा व सुना।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।