युवा प्रतिभाओं का अनूठा संगम
मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। UNMESH: एल.एस. रहेजा कॉलेज के बी.ए. और बी.कॉम के विद्यार्थियों में बीते सप्ताह (3 और 4 जनवरी) सांस्कृतिक महोत्सव “उन्मेष” का सफल आयोजन किया गया। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस दो दिवसीय समारोह में शहर भर के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन किया।
विविध रंगों का समावेश
महोत्सव में कई रोचक कार्यक्रम देखने को मिले:
- संगीत और नृत्य प्रतियोगिताएं
- रंगमंच प्रस्तुतियां
- फैशन शो
- साहित्यिक गतिविधियां
प्रतिभा का प्रदर्शन
कार्यक्रम की सबसे आकर्षक विशेषता थी छात्रों का अद्भुत प्रतिभा प्रदर्शन। लोकप्रिय गीतों पर शानदार प्रस्तुतियों से लेकर ऊर्जावान नृत्य प्रदर्शन तक, दर्शकों को लगातार मनोरंजन का अनुभव मिला। फेस्ट प्रतिनिधि ने आगे कहा कि 3800 से अधिक लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन की सफलता को चार चांद लगा दिए।
फैशन शो का जलवा
महोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण था भव्य फैशन शो, जिसमें छात्रों ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। पारंपरिक से लेकर आधुनिक फ्यूजन परिधानों तक, प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। फैशन जगत के विशेषज्ञों की जूरी (Judges) ने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास और कला की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
रंगमंच की रौनक
थिएटर प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का दिल जीता। छात्रों ने विभिन्न विषयों पर आधारित नाटकों और लघु नाटिकाओं के माध्यम से अपनी अभिनय प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
सफलतापूर्वक आयोजन | UNMESH
फेस्ट आयोजकों के अथक प्रयासों ने इस महोत्सव को एक यादगार अनुभव बना दिया। सभी चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने सबकी उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन किया। उन्मेष ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया, बल्कि प्रतिभागियों के बीच सामुदायिक भावना और मित्रता को भी बढ़ावा दिया।
एल.एस. रहेजा कॉलेज ने शहर के सांस्कृतिक महोत्सवों के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है। अगले वर्ष का उन्मेष और भी भव्य होने की उम्मीद के साथ, हम सभी अभी से उत्साहित हैं!
बता दें, राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘सच कहूँ’ व मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा इस उत्सव में मीडिया पार्टनर रहे।
यह भी पढ़ें:– Share Market Update: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स-निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर