फरीदाबाद : कोरोना से 24 घण्टे में 3 मौतें, 106 पॉजिटिव मरीज मिले
फरीदाबाद सच कहूँ/राजेन्द्र दहिया। फरीदाबाद में रविवार को कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला। पिछले 24 घण्टों के दौरान जहां 106 पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं तीन लोगों की मौत होने से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। उप सिविल सर्जन डॉ. रामभगत के अनुसार रविवार को जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें 52 वर्षीय व्यक्ति, 65 वर्षीय व्यक्ति व 65 वर्षीय महिला शामिल है, जो कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आई थी।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि इन लोगों को अन्य बीमारियां भी थी, जिसके चलते इनकी मौत हुई है। वहीं पॉजिटिव पाए गए 106 मरीज ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, डबुआ कॉलोनी, तिगांव, पन्हेड़ा खुर्द, ए.सी. नगर, भारत कॉलोनी छांयसा के रहने वाले बताए गए हैं। गौरतलब है कि हरियाणा के गुरूग्राम जिले के बाद फरीदाबाद एकमात्र ऐसा जिला है, जहां कोरोना का सबसे ज्यादा तांडव देखने को मिल रहा है। पिछले एक सप्ताह के दौरान यहां दुगुने से ज्यादा मामले आ गए है। यही कारण है कि सरकार ने यहां अनलॉक-1 के तहत मिलने वाली सभी रियायतों पर फिलहाल रोक लगा दी है। उप सिविल सर्जन डा. रामभगत ने बताया कि अभी 960 सैम्पलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
नारनौल : एक ही दिन में 25 कोरोना संक्रमित मिले
-
सैकड़ों लोगों की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार
नारनौल जिले में रविवार को कोरोना के 25 नए पॉजिटिव केस मिलने से सनसनी फैल गई। इनमें एक नागरिक राजस्थान का है। इस तरह जिले में 24 केस आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 101 हो गई है। इनमें से 36 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिला में कोरोना के 65 केस अभी भी एक्टिव है। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी। पाजिटिव केसों में मोहनपुर में 1, कनीना में 2, खैराना में 1, अटेली-1, खोड़-2, नांगल अटेली-1, कांटी-2, महेंद्रगढ़ शहर-3, माजरा खुर्द-1, राता कला-1, सतनाली-1, शहबाजपुर-1, नोलायजा-1, मौसमपुर-2, बलाह कला-1, भुंगारका-1, सिहोर-1 (फिलहाल महेंद्रगढ़ में रह रहे है), सेहलंग-1 (फिलहाल महेंद्रगढ़ में रह रहे है) व उंटोली (राजस्थान) में कोरोना पाजिटिव केस पाये गए हैं।
इस संबंध में सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने बताया कि इनमें एक केस राजस्थान के गांव उंटोली का है। इस संबंध में वहां के प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है। फिलहाल यह राजस्थान में ही है। उन्होंने बताया कि आज नए आए 25 कोरोना संक्रमितों में से 10 को आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पटीकरा में भर्ती किया गया है। वहीं 14 मरीजों को उनके घर में ही पृथक वास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इनमें महेंद्रगढ़ व माजरा खुर्द के एक-एक नागरिक जेल में बंद थे। जिले में मिले संक्रमितों में 9 नागरिक ऐसे हैं, जो जिले में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। इनके अलावा शेष नागरिक दिल्ली गुरुग्राम मुंबई हैदराबाद उत्तर प्रदेश व राजस्थान से लौटे हैं। सीएमओ ने बताया कि आज जांच के लिए 113 सैंपल भेजे गए हैं। फिलहाल 468 की रिपोर्ट आनी शेष है।
भिवानी में कोरोना के 9 और केस आए सामने
जिला भिवानी में रविवार को कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, जिसमें से खरकड़ी लोहान से एक, दुल्हेड़ी से एक, जमालपुर से एक, स्थानीय हालु बाजार से एक व गांव भुरटाना से 5 कोरोना पोजिटिव मामले पाए गए। विभाग द्वारा टीमें गठित करके जहां-जहां कोरोना पोजिटिव केस पाए गए है, उस एरिया में घरों का सर्वे करके व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। रविवार को जिले से 120 सैम्पल लिए गए। अभी जिला भिवानी में कोरोना पॉजिटिव के 59 एक्टिव केस है। वहीं जिले से रविवार को कुल 10 हजार 109 घरों के 50 हजार 884 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वह तुरन्त डाक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं। मुंह पर मास्क का प्रयोग करे व बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोयें।
झज्जर में फिर मिले दो कोरोना पॉजिटिव
झज्जर जिले के शहरी क्षेत्रों में कहर ढाने के बाद अब कोरोना ने जिले के ग्रामीण आंचल में भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। झज्जर के गांव गिरधरपुर में जहां एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया हैै। वहीं बहादुरगढ़ के बसंत विहार में रहने वाले एक डीटीसी कर्मचारी की पत्नी भी कोरोना पॅजिटिव पाई गई है। अब झज्जर जिले में कोरोना का आंकड़ा 109 पहुंच गया है। एक्टिव केस की संख्या 13 है। कोरोना संक्रमित 96 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही गांवों में कन्टेन्मैंट बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना की स्थिति नियन्त्रण में होने की बात कही है। लेकिन चूंकि अब शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण आंचल में कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इसी के चलते अब स्वास्थ्य विभाग ओर ज्यादा सचेत हो गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।