तरसेम सैनी, शामवीर, रतिया। शहर के मेन बाजार में एक बर्तन विक्रेता की दुकान पर अज्ञात चोरों (Thieves) ने देर रात सेंधमारी करते हुए लाखों रुपए के बर्तन चुरा लिए सेंधमारी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। चोरी की वारदात के विरोध में आसपास के दुकानदारों ने आज करीबन 1 घंटा तक अपनी दुकान सांकेतिक तौर पर बंद रखकर विरोध जताया व थाने में भी पुलिस के समक्ष रोष प्रदर्शन किया ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में मेन बाजार गणपति बरतन स्टोर के मालिक राज कुमार सिंगला ने बताया कि वह देर रात को अपनी दुकान मंगल कर के घर गया था आज सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा और उसने दुकान खोली तो अंदर जाकर देखा कि दुकान के अंदर बर्तनों का सामान बिखरा हुआ पड़ा है साथ ही सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर गायब थी। जब उसने दुकान की जांच की तो उसने पाया कि अज्ञात चोर (Thieves) उसकी छत से लगी सीढ़ियों के पत्थरों को तोड़कर दुकान में घुस गए और दुकान के अंदर चोरी कर डाली।
दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोरों (Thieves) द्वारा उसकी दुकान में पड़े हुए महंगे रेट के पीतल व तांबे के बर्तन में अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 2 लाख थी। शहर थाना अध्यक्ष रुपेश चौधरी ने बताया कि चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
दुकानें बंद कर पुलिस के खिलाफ जताया रोष
चोरी की सूचना जैसे ही अन्य दुकानदारों को मिली तो उनमें भी भारी रोष पैदा हो गया और रोष स्वरूप आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी इसके बाद सभी दुकानदार रोष स्वरूप थाने में पहुंचे और पुलिस के सामने चोरी की बढ़ रही वारदातों को लेकर रोष जताया।
दुकानदारों का कहना था कि पिछले कई दिनों से शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन चोरी की वारदातों पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही और ना ही चोरों पर कोई कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि चोरी की वारदातों को नहीं सुलझाया गया तो मजबूरन दुकानदारों को मार्केट बंद करनी पड़ेगी। वही शिकायत के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीढ़ियों के रास्ते को ही निशाना बना रहे हैं चोर
शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही चोरियों के मामले में एक बात सामने आई है कि चोरी करने वाले अज्ञात लोग उन मकान और दुकानों को निशाना बना रहे हैं जिनकी खुली छत पर से रास्ता सीढ़ियों के माध्यम से नीचे जाता है। रविवार रात्रि को हुई इस चोरी से पहले चोरों (Thieves) ने शक्तिनगर में 30 जनवरी को चार मकानों को सीढ़ियों के पत्थर को उखाड़ कर ही अंदर घुसे थे वही टोहाना रोड पर श्रमण इलेक्ट्रिक स्टोर पर भी चोरों ने सीढ़ियों का पत्थर उखाड़ कर लाखों रुपए की चोरी की थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।