Theft in Temple: अज्ञात चोरों ने प्राचीन मंदिर को बनाया निशाना, 40 किग्रा चांदी के गहने चोरी

Ludhiana News
Ludhiana News: चोरों द्वारा निशाना बनाए गए प्राचीन शीतला माता मंदिर का बाहरी दृश्य।

सीसीटीवी कैमरों में सोमवार देर रात दो अज्ञात चोरों द्वारा की चोरी की घटना हुई कैद

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Theft in Temple: सोमवार व मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने महानगर में स्थित एक प्राचीन मंदिर को निशाना बनाकर वहां मुर्तियों पर सजे 40 किलो चांदी के गहने चोरी कर लिए। वारदात का खुलासा सुबह मंदिर खोले जाने पर हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्तार करने में जुट गई है। Ludhiana News

जानकारी के अनुसार मंदिर में सेवा करते दर्शन प्रशाद शास्त्री ने बताया कि सोमवार की रात को दो अज्ञात चोरों ने प्राचीन सीता माता मंदिर में मूर्तियों के चांदी के गहने चोरी कर लिए। जिसका पता उनको सुबह मंदिर पहुंचन पर चला। उन्होंने बताया कि मन्दिर में स्थापित मूर्तियों के चांदी के मुकुट व शेश नाग वहां से गायब था। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर रात को तकरीबन डेढ़ बजे दो नकाबपोश लुटेरे मंदिर के पिछले गेट का ताला तोड़कर मंदिर में दाखिल हुए प उन्होंने शीतला माता की मूर्ति से 19 किलो चांदी का कलश कटर से काटा। Ludhiana News

इसके अलावा शिवलिंग पर 12 किला का कवर व साढ़े 5 किलो का नाग, स्थापित व विभिन्न मूर्तियों पर सजाए गए तकरीबन 40 किलो चांदी के गहने चोरी कर लिए। उन्होंने बताया कि सूचना दिए जाने के बाद थाना सराभा की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में ले लिया है व उनको भरोसा दिलाया है कि जल्द की चोरों को काबू कर लिया जाएगा।

धार्मिक स्थानों की सुरक्षा हो कड़ी: बेदी

वहीं चोरी की वारदात की कड़ी निंदा करते संजीव शेरू सचदेवा व गुरप्रीत सिंह बेदी ने कहा कि पुलिस को धार्मिक स्थानों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधक करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर धार्मिक स्थान ही सुरक्षित नहीं तो आमजन का क्या होगा। उन्होंने पुलिस को चोरी की घटना को जल्द से जल्द हल कर आरोपियों को सलाखों के पीछे करने की मांग की। Ludhiana News

वहीं मामले संबंधी एसीपी गुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को प्राचीन मंदिर में चोरी होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मंंदिर के प्रबंधकोंं के बताए अनुसार चोरी हुए सामान की सूचि तैयार कर ली गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ताजा वारदात के बाद अन्य मंदिरों के प्रबंधकोंं के साथ भी सुरक्षा प्रबंधों को लेकर मीटिंग की है।

यह भी पढ़ें:– Election Campaign Song: केजरीवाल ने लॉन्च किया ‘आप’ का कैंपेन सॉन्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here