जगनपुर में अज्ञात बदमाशों का धावा, ग्रामीण पर फायरिंग कर भागे

Kairana
Kairana: जगनपुर में अज्ञात बदमाशों का धावा, ग्रामीण पर फायरिंग कर भागे

ग्रामीणों व बदमाशों के बीच हुई कई राउंड फायरिंग, जाग होने पर चोरी की घटना को अंजाम देने में नाकाम रहे बदमाश

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: गांव जगनपुर में अज्ञात बदमाशों ने दो ग्रामीणों के मकानों पर धावा बोल दिया। जाग होने पर बदमाश ग्रामीणों पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों व बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई है। वहीं, कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। गुरुवार तड़के करीब सवा दो बजे क्षेत्र के गांव जगनपुर में चार अज्ञात बदमाश ग्रामीण जरनैल उर्फ नीटू के घर के अंदर घुस आए। ग्रामीण जरनैल परिवार के साथ में घर के अंदर सोया हुआ था। बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे। इसी दौरान जरनैल का चचेरा भाई करनैल जाग गया और उसने बदमाशों को देखकर शोर मचा दिया। Kairana

शोर सुनकर घर के अंदर सोया जरनैल भी जाग गया और उसने घर के अंदर मौजूद एक बदमाश को पकड़ लिया। बताया गया है कि बदमाशों ने हवाई फायरिंग करके पकड़े गए अपने साथी को ग्रामीण से छुड़ा लिया। फायर की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण भी जाग गए। इसी दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश चौहान ने अपने लाइसेंसी असलहे से कई राउंड हवाई फायरिंग की। बताया गया है कि इसी दौरान राकेश चौहान का भाई नरेश बदमाशों को पकड़ने के लिए आगे बढ़ा, जिस पर एक बदमाश ने उस पर फायर झोंक दिया, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। बदमाश अपने आपको घिरता देख हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। वहीं, मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस रात्रि में ही गांव में पहुंची।

जहां पर पुलिस टीम ने ग्रामीणों से घटना की जानकारी हासिल की। आरोप है कि बदमाशों ने जरनैल के घर के पास में स्थित ग्रामीण संजीव के घर में भी सेंध लगाई थी। जहां से उन्होंने एक हजार रुपये की कीमत की घड़ी चोरी की है। बदमाशों ने ग्रामीण जरनैल व संजीव के घर में रखे सामान को फर्श पर बिखेर रखा था। दोनों मामलों की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। रात्रि में ही पुलिस टीम गांव में पहुंची थी। मामले की जांच की जा रही है।

सीसीटीवी में कैद हुए चारों नकाबपोश बदमाश | Kairana

जगनपुर में ग्रामीणों के मकान पर धावा बोलने वाले बदमाश वहां एक ग्रामीण के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। कैमरों में घटना को अंजाम देने पहुंचे बदमाशों की संख्या चार नजर आ रही है। चारों बदमाशों ने अपने चेहरे कपड़े से ढक रखे थे। सीसीटीवी फुटेज में एक जगह तीन बदमाश खड़े हुए नजर आ रहे है, जबकि उनका चौथा साथी दीवार फांदकर मकान के अंदर घुसा हुआ था। अंदर घुसे बदमाश ने ही मकान का मुख्य द्वार खोलकर अपने अन्य साथियों को अंदर दाखिल कराया था। जाग होने पर बदमाश ग्रामीणों के ऊपर दुस्साहसिक तरीके से फायरिंग करके भागते हुए नजर आ रहे है। घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

यह भी पढ़ें:– Pahalgam Attack: भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में भारतीय नागरिकों के लिए अर्जेंट एडवाइजरी जारी की