बेहतर पढ़ाई से ही तैयार होते हैं यूनिवर्सिटी टॉपर्स : अभिमन्यु पुनिया

Hanumangarh News

बेबी हैप्पी कॉलेज कला संकाय के यूनिवर्सिटी टॉपर्स का अभिनंदन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज (Baby Happy Modern PG College) में साइंस के बाद अब कला वर्ग का परिणाम भी शानदार रहा है। कॉलेज के 56 स्टूडेंट्स महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में जगह बनाने में सफल रहे। शनिवार को कॉलेज में हुए कार्यक्रम में संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, रायसिंहनगर विधायक सोहन नायक, शिक्षाविद् निहाल बिश्नोई, बेबी हैप्पी एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रौनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, उप प्राचार्य डॉ. मनोज शर्मा व बीएड कॉलेज प्राचार्य डॉ. संतोष चौधरी आदि ने टॉपर्स स्टूडेंट्स का अभिनंदन किया। Hanumangarh News

संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज हमेशा से श्रेष्ठ परिणामों के लिए जाना जाता है। वे खुद इस कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं, इसलिए उनका इस कैम्पस से खास लगाव है। कॉलेज प्रबंधन सकारात्मक सोच के काम करता है। विद्यार्थी हितों को प्राथमिकता देता है। यही वजह है कि यहां पर हर बार यूनिवर्सिटी टॉपर्स तैयार होते हैं। विधायक अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि राजनीति गलत नहीं है, समाज और देश को दिशा यहीं से मिलती है। सवाल यह है कि आपने नेतृत्व किस तरह के लोगों को सौंपा है।

रायसिंहनगर विधायक सोहन नायक ने विद्यार्थी जीवन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस समय का जो जितना बेहतर तरीके से उपयोग करेगा, उसका जीवन उसी तरह बेहतर हो जाएगा। जिसने इस उम्र में लापरवाही बरती, उसे निराशाजनक माहौल ही मिलेगा। इसलिए इस समय का सदुपयोग जरूरी है। विधायक सोहन नायक ने कहा कि सब्जेक्ट पर पकड़ होनी चाहिए। वही विषय सबसे बेहतर हैं जिसमें मन लगे। थोपे हुए विषय आनंद नहीं देते। उन्होंने बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि यहां पर सफलता की बुनियाद तय होती है। यह अपने आपमें बड़ी बात है।

कॉलेज प्रबंध समिति के डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि विधायक अभिमन्यु पूनिया जीवट इंसान हैं। विधायक सोहन नायक भी आम परिवार से ताल्लुक रखते हैं लेकिन पढ़ाई में होशियार रहे और लक्ष्य को बड़ा बनाकर रखा इसलिए दूसरी बार विधायक बने हैं। इन सबसे यूथ को सीखने की जरूरत है। कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय ने कहा कि अपने आसपास के सफल इंसान से हमें सीखने की जरूरत है। Hanumangarh News

इन टॉपर्स का हुआ अभिनंदन

कार्यक्रम में अतिथियों ने बीए अंतिम वर्ष की दिव्या पुत्री कृष्ण कुमार, ज्योति लिंबा, साहिल सहारण, दिव्या पुत्री अंग्रेज, अनुज सैन, कोमल, हर्ष कुमार, विनीत स्वामी, पल्लवी, लखविंद्र सिंह, श्रद्धा कुमारी, शाहनबाज, चंचल रानी व पायल मीणा, द्वितीय वर्ष में ध्रुव कथूरिया, चंचल गर्ग, देव कथूरिया, लखविंद्र पाल सिंह, स्नेहा, ख्वाहिश, स्नेहा वर्मा, गुरविन्द्र कौर, पूजा वर्मा, पूजा मोटसरा, भूमिका रहेजा, लवदीप कौर, प्रथम वर्ष की डॉली खुंगर, तमन्ना, कैलाशचंद्र, कनिका, सिमरणजीत कौर, अंजलि, एंजेल, बख्तावर सिंह, दीपक मंगानी, चन्द्रभान, प्रीति, दीपक यादव, प्रियंका, रामरतन, कर्ण, सोनिया, शबनम, कीर्ति गौड़, सानिया, शाहनाह, स्नेहा, नवज्योत सिंह, अंजलि गेरा, कसक, प्रिंस नंदा, दीपिका, पूजा रानी और अंजलि का अभिनंदन किया गया। Hanumangarh News

Standalone 5G Technology: जियो एयर फाइबर की सुपर स्पीड का ये है सीक्रेट !