हरियाणा में यूनिवर्सिटी कैंपस आज से खुले

Haryana

अपने डाउट दूर करने जा सकेंगे छात्र-छात्राएं

चंडीगढ़। कोरोना के नए केसों से भले ही रात मिल गई है। लेकिन हरियाणा सरकार कोई भी रिस्क लेने के मूड में कतई नहीं है। इसी के चलते ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ लॉकडाउन 5 जुलाई सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया गया। हालांकि, इसके साथ ही कुछ छूटें और बढ़ा दी गई हैं।

मुख्य सचिव विजय वर्धन की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक, इस बार यूनिवर्सिटी कैंपस को खोलने की छूट मिली है। लेकिन, नियमित तौर पर क्लासिस नहीं लगाई जाएंगी। कैंपस में रिसर्च स्कॉलर, प्रैक्टिकल क्लास, लैबोरेटरी खोलने की अनुमति दी गई है। अब छात्र अपने डाउट दूर करने के लिए कैंपस जा सकते हैं। हालांकि स्कूल, कॉलेज, प्रशिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर आदि खोलने की अनुमति नहीं मिली है।

आंगनबाड़ी केन्द्र व क्रैच भी 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही स्वीमिंग पूल, स्पॉ, सिनेमा हॉल, थिएटर भी बंद रहेंगे। वहीं, चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में आॅनलाइन पास से सिर्फ 50 लोगों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। इसके अलावा आफलाइन पास की भी सुविधा उपलब्ध है, लेकिन ये सिर्फ उन लोगों के बनेंगे, जिनको मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बुलाया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।