चीन की निवेश परिपाटी के खिलाफ अमेरिका करे संयुक्त कार्रवाई: जापान

United States, Action, China, Investment, Pattern, Japan

विस्टलर, Varta:

जापान ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह चीन की बाजार को विकृत करने वाली निवेश परिपाटी को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास में सम्मिलित हो। कनाडा में आयोजित जापान और अमेरिका की द्विपक्षीय बैठक में शुक्रवार को जापान के वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने यह बात कही।

अधिकारी ने कहा बैठक के दौरान जापान के वित्त मंत्री तारो असो ने अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मनुचिन से जापान के स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों को अमेरिका के आयात शुल्क से स्थायी छूट देने की जापान की मांग को दोहराया। श्री असो और श्री मनुचिन की यह द्विपक्षीय मुलाकात जी7 देशों के नेताओं की कनाडा में हो रही एक सप्ताह की बैठक से इतर हुई।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।