सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बेमौसमी बारिश, तेज हवाओं व ओलावृष्टि (United Kisan Morcha) के कारण हरियाणा-पंजाब में गेहूं, सरसों व अन्य फसलों के हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर आगामी तीन अप्रैल को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर उसके घटक दल हरियाणा व पंजाब में जिला मुख्यालयों पर एकत्रित होकर जिला उपायुक्तों के माध्यम से प्रदेश सरकारों को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। उपरोक्त फैसला संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के हरियाणा-पंजाब चैप्टर की आॅनलाइन बैठक में लिया गया। बैठक में हरियाणा व पंजाब के 20 से अधिक किसान संगठनों ने भाग लिया।
क्या है मामला
शनिवार को भारतीय किसान एकता बीकेई टीम ने अध्यक्ष (United Kisan Morcha) लखविंद्र सिंह औलख की अध्यक्षता में गांव संतनगर, दलीप नगर, ढाणी अहली, ढुडियांवाली सहित कई गांवों में खराब हुई फसलों का जायजा लिया। औलख ने कहा कि सरकार ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान के लिए तो पोर्टल खोल दिए हंै, लेकिन कई स्थानों पर बरसात के जलभराव से भी फसलें खराब हुई है, इसलिए दूसरे पोर्टल को भी खोला जाए, ताकि किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके। उन्होंने जिलेभर के किसानों से आह्वान किया कि वे तीन अप्रैल यानी सोमवार को सुबह 11 बजे अधिक से अधिक संख्या में सिरसा लघु सचिवालय पहुंचें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।