हिसार। संयुक्त किसान मोर्चा ने आज अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अग्निपथ योजना किसी भी सूरत में नहीं स्वीकार्य नहीं होगी इसलिए इसे रद्द कर पुरानी भर्ती प्रक्रिया लागू की जाए और सभी भर्तियों में अधिकतम आयुसीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाए क्योंकि भर्तियां तीन साल से नहीं हो रहीं।
प्रदर्शनकारियों ने अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले युवाओं पर दर्ज मामले रद्द करने व गिरफ्तार युवाओं की रिहाई की भी मांग की। लघु सचिवालय पर प्रदर्शन के बाद उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा गया। इसके साथ मोर्चा नेताओं ने युवाओं से अपील कि वह कानून हाथ में ना लें और सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।