चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Shimla News: संयुक्त किसान मंच ने मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनोत और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसान मंच के पदाधिकारीयों ने कहा कि किसान बागवान आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ने किसानों के खिलाफ गंभीर टिप्पणियां की थी। कंगना ने कहा था कि इस आंदोलन में किराए के बाहरी लोग मंगवाए गए थे किसान मंच के पदाधिकारीयों के अनुसार उन्हें कंगना रनौत से राजनीतिक तौर पर कोई द्वेष नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि कंगना को अपनी इस कृत्य के लिए किसानों और बागवानों से माफी मांगनी होगी। Chandigarh News
राजधानी शिमला में एक पत्रकार वार्ता के दौरान संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान ने कहा कि जो भी राजनीतिक दल उनके पांच सूत्रीय घोषणा पत्र का समर्थन करेगा किसान मंच उसका ही समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों का मोर्चा केंद्र सरकार के खिलाफ है। केंद्र सरकार ने किसानों और बागवानों से बड़े-बड़े वायदे किए। लेकिन खाद व अन्य उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया गया।
जो आम किसान और बागवान की पहुंच से दूर है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी तो मात्र 4 फ़ीसदी हैं। लेकिन किसान व बागवान 70% हैं। आज का वोटर पढ़ा लिखा है और वह भावनाओं से नहीं मुद्दों के आधार पर वोट करता है। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारीयों ने कहा कि किसान मंच ने तकनीकी तौर पर अपनी एक रणनीति तैयार की है जो चुनाव से कुछ दिन पूर्व जारी कर दी जाएगी। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– Vaccine Certificates : कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्रों से क्यों हटाई गई पीएम मोदी की फोटो!