अमेरिकी सेना ने वक्तव्य जारी कर जानकारी दी
वाशिंगटन (Varta)
उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया की सरकार के साथ समन्वय में काम कर रहे अमेरिकी सुरक्षा बलों ने बानी वालिद के दक्षिण पूर्व में आतंकवादी संगठन अल कायदा के सहयोगी समूह के खिलाफ हवाई हमले किए जिसमें एक लड़ाका ढ़ेर हो गया है।
अमेरिकी सेना ने गुरूवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। अमेरिकी अफ्रीका कमांड अभी हवाई हमले के परिणामों का जायजा ले रही है जिसे इस्लामिक मगरिब में अल कायदा को बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था। सेना ने संगठन के लड़ाकों को कार्रवाई की स्वतंत्रता देने से भी इंकार कर दिया। मारे गये लड़ाके की पहचान नहीं हो पायी है।
सेना के मुताबिक बुधवार को हुए इस हमले में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ है। यह हमला त्रिपोली से 160 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में और बानी वालिद से 80 किमी दक्षिणपूर्व में हुआ। अल कायदा के खिलाफ इस्लामिक मगरीब में हाल के महीने में यह दूसरा हमला था। इससे पूर्व गत 24 मार्च को हुए अमेरिकी हमले में समूह का एक शीर्ष कमांडर मुसा अबू दाउद मारा गया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।