सुनील इन्सां एवं आंचल इन्सां ने पेड़ लगाकर मनाया अपना जन्मदिन
पुणे Pune (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी परमसुख आश्रम कलोते मुम्बई (MSG Dera Sacha Sauda and Humanity Welfare Center Shah Satnam Ji Param Sukh Ashram Kalote Mumbai) में दो डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाकर अपना जन्मदिन मनाया। उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हमेशा ही पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से पूज्य गुरू जी द्वारा शुरू किए गए 163 मानवता भलाई के कार्यों में दिन-प्रतिदिन लगे रहते हैं। Maharashtra News
आज चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में लोगों को पेड़ों का महत्त्व समझ में आ रहा है कि पेड़ लगाने से ही पर्यावरण को सन्तुलित किया जा सकता है, इसी के तहत महाराष्ट्र के ब्लॉक पुणे के भाई सुनील रंभाड इन्सां ने अपनी पत्नी के साथ और आंचल इन्सां ने अपने पिता प्रेमी सेवक वजीर इन्सां के साथ एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी परमसुख आश्रम कलोते मुम्बई में पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाकर अपना अपना जन्मदिन मनाया। Maharashtra News
इस प्रकार उक्त दोनों श्रद्धालुओं ने अपने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं, ‘‘अपना खुशी का हर मौका मानवता भलाई का कार्य करके मनाएं’’ पर फूल चढ़ाए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि ऐसे खुशी के मौके पर मानवता भलाई का कार्य करके उन्हें आत्मिक शांति का अहसास होता है और बेशुमार खुशियां हासिल होती हैं। Maharashtra News