इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड व एशिया बुक ऑफ रिकार्डर्स में नाम दर्ज
-
डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी को दिया अपनी उपलब्धि का श्रेय
सच कहूँ/विनोद शर्मा, फतेहाबाद। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पाक पवित्र शिक्षाओं का अनुसारण करते हुए फतेहाबाद निवासी नेहा मुटरेजा इन्सां ने 27 सितंबर को पांच मिनट में 53 पौधे लगाकर एक अनोख रिकार्ड कायम किया। पौधे लगाकर एक वीडियो बनाई गई। वीडियो मिलने के बाद इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस से उन्हें एक संदेश आया कि उन्होंने पांच मिनट में 53 पौधे लगाकर एक अनोख रिकार्ड बनाया है। इसके लिए उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है। दोनों संस्थाओं ने उसके काम को प्रमाणित करते हुए बकायदा प्रमाण पत्र व मैडल भी भेजे हैं।
पर्यावरण प्रदूषण को लेकर चिंतित नेहा इन्सां
सच कहूँ से बातचीत करते हुए नेहा मुटेरजा इन्सां निवासी अंजलि कॉलोनी ने बताया कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। नेहा ने बताया कि वह पर्यावरण में लगतार घुलते जहरीले धुंए और प्रदूषण को लेकर काफी चिंतित थी। पूज्य हजूर पिता जी द्वारा दी जा रही पर्यावरण बचाने की मुहिम का अनुसरण करते हुए उन्होंने पौधे लगाने की सोची। इसी मुहिम के तहत उन्होंने 53 पौधे पांच मिनट में लगाकर एक विडियो बनाई और दोनों संस्थाओं इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड व एशिया बुक ऑफ रिकार्डर्स की टीम को भेज दिया। जोकि पूज्य गुरु जी रहमत से रिकॉर्ड बन गया।
परिजनों ने पूज्य गुरु जी का जताया आभार
नेहा मुटेरजा इन्सां ने अपने रिकार्ड का श्रेय पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को दिया। नेहा के परिजनों ने बताया कि यह रिकार्ड उनके आशीर्वाद से ही बन पाया है। दोनों से संस्थाओं ने उन्हें मैडल व प्रमाण पत्र भी भेजे है। नेहा व परिजनों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
साध-संगत ने किया सम्मानित
दो रिकार्ड बनने पर रविवार को आयोजित नामचर्चा के दौरान नेहा मुटरेजा को ब्लॉक जिम्मेवारों व साध-संगत ने मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और नेहा मुटेजरा के उज्जवल भविष्य की कामना की।
पहले दर्ज था पांच मिनट में 40 पौधे लगाने का रिकार्ड
नेहा ने बताया कि इससे पहले पांच मिनट में 40 पौधे लगाने का रिकार्ड दर्ज था। नेहा के ताऊ ओमप्रकाश मुटेजरा व ताई पुष्पा ने बताया कि नेहा का यह काम उन लड़कियों और महिलाओं के लिए प्ररेणा बनेगा जो अपने जीवन में कुछ करना चाहती है। नेहा के पिता मोहर लाल मुटेजरा मां सुनीता मुटेजा ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है उसने पूरे विश्व में अपने शहर, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।