Jan Samman Video Contest : राज्य सरकार की अनूठी पहल , जनता उठा रही भरपूर लाभ

Jan Samman Video Contest
नरेंद्र सिंह मीणा, श्रीकांत बोहरा और गुलाब देवी ने जीती पुरस्कार राशि  

नरेंद्र सिंह मीणा, श्रीकांत बोहरा और गुलाब देवी ने जीती पुरस्कार राशि

जयपुर। Jan Samman Video Contest : प्रदेश सरकार द्वारा चलाया गया ‘जन सम्मान वीडियो कांटेस्ट’ का राज्य की जनता भरपूर लाभ उठा रही है। हर दिन जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित नई-नई वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर डालकर इनामी राशि प्राप्त कर रही है। जनता द्वारा ये वीडियो #JanSammanJaiRajasthan के साथ शेयर किए जा रहे हैं।

शनिवार को जारी हुए परिणाम में मलारना डूंगर, सवाईमाधोपुर के 29 वर्षीय नरेंद्र सिंह मीणा ने प्रथम, दूसरे स्थान पर पोकरण, जैसलमेर के 28 वर्षीय श्रीकांत बोहरा और जयपुर की 49 वर्षीय गुलाब देवी ने तीसरे स्थान पर रहते हुए क्रमश 1 लाख, 50 हजार एवं 25 हजार रुपये की इनामी राशि जीती।

इतना ही नहीं, 100 प्रदेश वासियों ने 1000 रुपए का प्रेरणा पुरस्कार भी प्राप्त किया। राज्य सरकार के इस कॉन्टेस्ट से प्रदेशवासियों को नई योजनाओं की जानकारी भी मिल रही है। बता दें कि प्रतिदिन विजेताओं के नाम और परिणाम https://jansamman.rajasthan.gov.in/ पर देखे जा सकते हैं। साथ ही कॉन्टेस्ट में भाग लेने एवं इससे संबंधित सभी जानकारी भी इस लिंक पर उपलब्ध है। Jan Samman Video Contest

यह भी पढ़ें:– Chittorgarh News: थाने में गोली लगने से सिपाही की संदिग्ध मौत