पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज, जांच शुरु
टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। शातिर ठगों ने टोहाना शहर के एक शख्स से उसका साला बनकर एक लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में धारा 419, 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर पुलिस को दी शिकायत में टोहाना के सपड़ा मोहल्ला निवासी पवन शर्मा ने बताया कि वे सर्व शिक्षा अभियान रतिया में अकाऊंट असिस्टैंट के तौर पर काम करते हैं।
यह भी पढ़ें:– रानियां रोड़ पर धंसी सड़क का गोविंद कांडा ने लिया संज्ञान
अक्टूबर माह में उसके साले के बेटी शादी हुई है। शादी से पहले उसके साले दीपक भारद्वाज ने उनसे शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे थे और उन्होंने एक लाख रुपये देने की हामी भर दी थी। इस पर उसके साले ने कहा कि वह उन्हें होटल वाले का नंबर दे देंगे, उसके खाते में डायरेक्ट पेमेंट करवा देना। शिकायतकर्ता अनुसार कुछ समय बाद 22 सितंबर 2022 को उनकी पत्नी की फेसबुक आईडी पर उनके भाई दीपक भारद्वाज के नाम की आईडी से मैसेज आया और जिस पर कुछ बातचीत के बाद उनसे एक लाख रुपये मांगे गए। उन्हें तब याद आया कि उनके साले दीपक भारद्वाज ने बेटे की शादी के लिए रुपये मांगे थे तो उन्होंने मेसेंजर पर दिए गए नंबर पर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिये एक लाख रुपये भेज दिए।
उन्होंने बताया कि रुपये भेजने के बाद भी इमरजेंसी बोल-बोल कर उनसे राशि मांगी गई तो उन्होंने दीपक को फोन मिलाकर कहा कि उनके पास और रुपये नहीं है, लेकिन उनके साले ने बताया कि न तो उन्होंने रुपये मांगे, न ही उनके पास कोई राशि आई है। तब उन्होंने दोबारा फेसबुक मैसेंजर चेक किया तो सारे मेसज डिलीट थे और आईडी भी डिसेबल हो चुकी थी। इस पर उन्होंने 1930 पर डायल करके अपनी शिकायत साइबर पुलिस को दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।