तीन घंटे स्वयं को बांधने से भी नहीं मिला पानी
- आज ट्रैक्टरों से प्रशासन ठप कर पक्का मोर्चा लगाएंगे किसान
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब से गंग कैनाल में पानी की मात्रा बढ़ने की बजाय फिर लगातार कम हो रही है। इससे किसानों का आंदोलन अब चरम की तरफ बढ़ रहा है। आज किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट के समीप महाराजा गंगासिंह चौक में तीन घंटे अपने हाथ बांधकर राजस्थान सरकार से गंग कैनाल में पंजाब से पूरा पानी लेने की गुहार लगाई। इसके बाद अचानक किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट में घुसपैठ कर दी।
महाराजा गंगासिंह चौक में जल संसाधन विभाग आॅफिस गेट पर तीन दिन से क्रमिक अनशन कर रहे अखिल भारतीय किसान सभा, जय किसान आंदोलन, किसान संघर्ष समिति और किसान आर्मी के पदाधिकारी किसान नेता ने तीन घंटे हाथ बांधकर गुहार लगाने के बाद एकाएक कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर गए। उन्होंने कलेक्ट्रेट के अंदर जिला कलेक्टर अंशदीपसिंह के आॅफिस के बाहर बरामदे में धरना और क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। किसान संघर्ष समिति के संयोजक अमरसिंह बिश्नोई ने कहा कि पंजाब से पूरा पानी नहीं मिलने से मजबूर होकर यह कदम उठाना पड़ा है। जिला कलेक्टर अंशदीपसिंह ने तीन दिन पूर्व हुई वार्ता में बताया था कि पंजाब ने 1000 क्यूसेक पानी छोड़ दिया है।
लगातार पानी फिर से कम हो रहा है | Sri Ganganagar News
पानी की मात्रा में धीरे-धीरे वृद्धि होगी। गंग कैनाल में पूरा 2800 कृषि पानी लेने के लिए जल संसाधन विभाग के अध्यक्ष अभियंता धीरज चावल और अन्य अभियंताओं को पंजाब भेजा गया है। संघर्ष समिति के प्रवक्ता सुभाष सहगल एडवोकेट ने बताया कि जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के पंजाब में डेरा डालने के बाद उम्मीद थी कि पानी में वृद्धि होगी लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि लगातार पानी फिर से कम हो रहा है। आज सुबह बाद गंग कैनाल में आरडी 45 हैड से लगभग 600 क्यूसेक पानी ही छोड़ जा रहा था। Sri Ganganagar News
यह मात्र भी शाम को घटकर 350 क्यूसेक रह गई। संयोजक अमरसिंह बिश्नोई ने कहा कि पंजाब लगता है फिर पानी बिलकुल बंद करने जा रहा है। इसी कारण अचानक आज गंगासिंह चौक में दिया जा रहा धरना तथा क्रमिक अनशन अब जिला कलेक्टर के आॅफिस के बाहर बरामदे में शुरू कर दिया गया है। यहां पर निरंतर धरना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक पानी नहीं बढ़ेगा, किसान शांत नहीं रहेंगे। कलेक्ट्रेट के अंदर धरना दे रहे किसान नेताओं में अमरसिंह बिश्नोई, सुभाष सहगल एडवोकेट, गंग कैनाल के पूर्व प्रोजेक्ट चेयरमैन गुरबलपालसिंह संधू तथा गुरलाल सिंह मान आदि किसान नेता शामिल हैं। Sri Ganganagar News
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस नेताओं सहित 18 लोगों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता