उल्टा चलकर लोगों को जनसंख्या रोकने के लिए कर रहे हैं जागरूक
- 300 शहरों का दौरा कर जनसंख्या नियंत्रण के लिए अधिकारियों को सौंप चुके हैं ज्ञापन
सच कहूँ/सन्नी कथूरिया
पानीपत। देश की बढ़ती जनसंख्या (Population Control) पर रोक लगाने के लिए एक कड़ा कानून बनाने के लिए तलवार दंपति दिनेश व दिशा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ से पानीपत डीसी को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए तलवार दंपति ने बताया कि देश की जनसंख्या रोजाना बढ़ती जा रही है यह बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है जिसको लेकर यह काफी समय से उल्टा चलकर शहर के लोगों को वह प्रशासन को जागरूक कर रहे हैं कि जनसंख्या नियंत्रण पर रोक लगाई जाए और सख्त से सख्त कानून बनाया जाए। उन्होंने बताया कि इसी अभियान को लेकर आज वह पानीपत पहुंचे हैं। लघु सचिवालय से वह नेशनल हाईवे तक उल्टा चलकर इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते नजर आए।
बेरोजगारी के समस्या बढ़ रही | Population Control
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि बढ़ती जनसंख्या से बेरोजगारी के साथ काफी समस्याएं उत्पन्न होती हैं जिसको लेकर आने वाले समय में ध्यान रख नजारा देखने को मिल सकता है इसी को लेकर वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि वह जनसंख्या पर रोक लगाने का प्रयास करें।
पिछले 28 सालों से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चला रहे मुहिम |
पिछले 28 सालों से जनसंख्या नियंत्रण की मुहिम चलाने वाले तलवार दंपत्ति अब तक देश के प्रधानमंत्री को करीब 1 लाख पोस्टकार्ड , और करीब 6000 ज्ञापन पिछले सालों से प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखते आ रहे हैं और इस अभियान को लेकर वह दोनों देश भ्रमण पर निकले हैं, दिनेश तलवार व दिशा तलवार 1994 से इस अभियान को चला रहे हैं, वह जिस शहर में भी जाते हैं वहां उल्टी पदयात्रा के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हैं और खाली पोस्टकार्डस जनता को देते हैं और पत्र में बढ़ती जनसंख्या से होने वाली हानियां देश के प्रधानमंत्री तक लिख कर पहुंचाते हैं, इसके अतिरिक्त विभिन्न शहरों में पदयात्रा के बाद वहाँ के जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजते हैं।
ये भी पढ़ें:-कश्मीर में हिमपात, लद्दाख जाने वाली सड़क बंद
आज तक नहीं मिल पाए प्रधानमंत्री मोदी से: दिशा तलवार | Population Control
दिशा तलवार का कहना है कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हमको आशा है कि वह हमारी बात गंभीरता से लेंगे, 1994 से लेकर अब तक हमने देश के हर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा परंतु आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया। तलवार दंपति का कहना है कि जिस देश में 1 मिनट में 42 बच्चे पैदा होते हो और रोजाना 61000 बच्चों का जन्म होता है उस देश का भविष्य कैसा होगा, यह चिंता का विषय है जिस पर चिंता और चिंतन सरकार कभी नहीं करती।
आज 150 करोड़ तक पहुंची देश की आबादी |
आजादी के वक्त आबादी 33 करोड़ थी और आज 150 करोड़ तक पहुंच गई है जिस दिन से देश के प्रधानमंत्री ने शपथ ली है उस दिन से दिशा तलवार व दिनेश तलवार रोजाना देश के प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड लिखते हैं यह अभियान 365 दिन तक चलेगा इसके अतिरिक्त 300 शहरों में पदयात्रा कर चुके तलवार दंपत्ति देश के 365 शहरों की की पदयात्रा करेंगे और लोगों से अपील करेंगे कि वह देश के प्रधानमंत्री को जनसंख्या वृद्धि पर पत्र लिखें।
उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर सरकार जनसंख्या दिवस क्यों नहीं बनाती जनसंख्या वृद्धि पर कार्य करने वालों को कोई पुरस्कार नहीं देती, आरटीआई के माध्यम से दिनेश तलवार ने जाना कि 1992 में 97 संशोधन बिल नरसिम्हा राव की सरकार में बना था चुनाव वही लड़ेगा इसके 2 बच्चे होंगे परंतु आज तक वह बिल पेश नहीं किया गया। आजादी के बाद किसी भी प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर जनसंख्या नियंत्रण की बात कभी नहीं कहीं।
मोदी सरकार से नाराजगी, कब गंभीरता से उठाए जाएंगे कदम
दपंति ने कहा कि पाठ्यक्रम में बढ़ती जनसंख्या से होने वाली हानियां बताई जाए और ना जाने कितने ही सुझाव इस देश के महान नेताओं को भेजे जा चुके हैं, परंतु आज तक सरकार ने इस मुद्दे पर अपनी आंखें बंद कर रखी है। मेरठ निवासी दिनेश दिशा तलवार पेशे से इंश्योरेंस का काम करते हैं और रोजाना एक पत्र देश के प्रधानमंत्री को लिखना उनकी आदत हो गई है कई बार सत्याग्रह कर चुके मानव श्रखंला और उपवास, नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन अनेकों माध्यम से जनता को जागरुक कर चुके हैं परंतु उनका कहना है कि जागरूकता करते करते भी 33 करोड़ से 150 करोड़ हो गए आखिर सरकार कब इस मुद्दे पर गंभीर होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।