पणजी (एजेंसी)। देश में जातिगत राजनीति के पक्षधरों को कड़ा संदेश देते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि महाराष्ट्र में इस समय जातिवाद की पॉलिटिक्स हो रही है। मैं जात-पात को नहीं मानता। जो करेगा जात की बात, उसको कसकर मारूंगा लात। वे गोवा की राजधानी पणजी में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। Nitin Gadkari
गडकरी ने आगे कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 40 फीसदी आबादी मुसलमान हैं। मैंने उन्हें पहले ही कहा हुआ है कि आरएसएस वाला हूं, हाफ चड्ढी वाला हूं। किसी को वोट देने से पहले सोच लो कि बाद में पछताना ना पड़े। जो वोट देगा, मैं उसका काम करूंगा और जो नहीं देगा, मैं उसका भी काम करूंगा। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 26 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। अक्टूबर-नवंबर में महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने की संभावना है। Nitin Gadkari
Big Breaking : मोदी ने इंदिरा गांधी के आपातकाल 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित किया…