युवाओं की योग्यता को सम्मान मिला: कृष्णपाल गुर्जर
Employment Fair: सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Union Minister Krishan Pal Gurjar) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से ही रोजगार सृजन, नवाचार और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने और अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को लाभ देने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी व स्पष्ट भर्ती प्रक्रिया होने की वजह से युवाओं की योग्यता का सम्मान हुआ है। Job Fair
कृष्णपाल गुर्जर सोमवार को सोनीपत जिला में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र बहालगढ़ में आयोजित रोजगार मेले के 14वें संस्करण में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 114 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज आप सभी ने यह महसूस किया है कि भर्ती प्रक्रिया में बदलाव हुआ है। केंद्रीय सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर,पारदर्शी व समयबद्ध हुई है। इस अवसर पर सीआरपीएफ समूह केंद्र खेवड़ा के पुलिस उप महानिरीक्षक कोमल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की होगी बड़ी भूमिका: राव इंद्रजीत सिंह
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय योजना, सांख्यिकी, कार्यक्रम कार्यान्वयन एवं संस्कृति राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने की वेला में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवा पीढ़ी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। युवाओं को शिक्षित व कुशल बनाकर उन्हें योग्यता के आधार पर रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदान करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री राव सोमवार को कादरपुर स्थित सीआरपीएफ परिसर के आडिटोरियम सेंटर में नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाने के लिए आयोजित रोजगार मेला कार्यक्रम में बोल रहे थे।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आर्थिक विकास की ओर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी आर्थिक व्यवस्था वाला देश बन चुका है। अगले तीन-चार सालों में इसके तीसरे पायदान पर पहुंचने की उम्मीद है।
500 निजी बड़ी कंपनियों में अप्रेंटिस के तौर पर प्रदान किया जाएगा अवसर
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए एक करोड़ शिक्षित युवक-युवतियों को 500 निजी बड़ी कंपनियों में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक परमा शिवन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि साल 2024 ने जाते-जाते इन चयनित हुए युवाओं को खुशियों का एक अवसर दिया है। Rojgar Mela
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 84 युवाओं को इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सीआरपीएफ के कमांडेंट आशीष कुमार झा ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट विजय सिंह खटाना, डिप्टी कमांडेंट अमर कुमार, रणजीत सिंह, एलडीएम अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Job Fair
Lucknow Bank Robber Encounter: लखनऊ बैंक लूट के दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर