नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा उत्तर भारत की राजनीति पर दिए गए बयान पर घमासान जारी है। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मसले पर राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। स्मृति ने कहा कि राहुल जिस उत्तर भारत पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए सोनिया गांधी भी यहां से ही सांसद है। एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ‘राहुल बोले कि जहां से वो सांसद रहे थे, वहां के लोग उतने बुद्दिमान नहीं है। ये इस बात के संकेत देता है कि वो किस प्रकार का द्वेष रखते हैं। जिस संसदीय क्षेत्र ने 50 साल उनके परिवार का साथ दिया, आज वो उसका ही अपमान कर रहे हैं। इससे अधिक तुच्छ राजनीति किसी ने नहीं देखी है।
राहुल गांधी ने क्या दिया था बयान
आपको बता दें, कि राहुल गांधी ने अपने केरल दौरे के दौरान एक बयान दिया था। जिस पर पूरी रार छिड़ गई है। राहुल गांधी ने कहा था कि वो 15 साल तक उत्तर भारत के सांसद रहे, लेकिन केरल आने पर उनके सामने अलग अनुभव आया। यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं, जमीन तक मामले पर बात की जाती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।