ओपीडी के दौरान हर रोगी की टीबी स्क्रीनिंग जरूर करें
- संतोष हॉस्पिटल ने 20 क्षय रोगियों को गोद लेकर वितरित किए पुष्टाहार | Ghaziabad News
- डीटीओ ने विभागाध्यक्षों से टीबी स्क्रीनिंग बढ़ाकर क्षय रोगियों को खोजने में मदद की अपील की
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (TB Mukt Bharat Abhiyan) से जुड़कर संतोष हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने 100 क्षय रोगियों को गोद लेने का निर्णय लिया है। सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री जनरल वीके सिंह की मौजूदगी में बुधवार को 20 क्षय रोगियों को गोद लेकर इस पर अमल भी शुरू कर दिया। Ghaziabad News
संतोष हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज के सीएमडी डॉ. पी. महालिंगम ने कहा कि फिलहाल हमने 100 क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें भावनात्मक और सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने का जिम्मा लेने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के दौरान 20 क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में हम क्षय रोग विभाग के साथ खड़े हैं। कार्यक्रम के दौरान सांसद जनरल वीके सिंह ने क्षय रोग से एक-एक कर बात की और उनका हाल जाना। Ghaziabad News
सिंह ने रोगियों से जहां निक्षय पोषण योजना के तहत पोषण भत्ते के रूप में हर माह मिलने वाले पांच सौ रुपए के बारे में पूछा, यह भी पूछा कि उन्हें दवा मिलने में किसी तरह की परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ता। सिंह ने क्षय रोगियों को नियमित रूप से दवा खाने और उच्च प्रोटीन युक्त खुराक लेने के लिए प्रेरित किया।
सिंह ने सभी क्षय रोगियों से कहा कि अपने सभी परिजनों की भी टीबी जांच अवश्य कराएं क्योंकि फेफड़ों की टीबी संक्रामक होती है।
उन्होंने क्षय रोगियों से कहा कि इस रोग से पीड़ित होने के कारण वह खुद को अभिशप्त समझने की गलती कतई न करें। टीबी भी अन्य बीमारियों की तरह ही एक बीमारी है और नियमित उपचार के बाद यह पूरी तरह ठीक हो जाती है।
टीबी की जांच अवश्य कराए
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. अमित विक्रम हॉस्पिटल के चिकित्सकों और विभागाध्यक्षों से अपील की कि ओपीडी के दौरान हर रोगी की टीबी स्क्रीनिंग जरूर करें। किसी रोगी में यदि टीबी से मिलता जुलता कोई लक्षण नजर आए तो उसकी टीबी जांच अवश्य कराएं। अधिक से अधिक क्षय रोगी खोज कर वह क्षय रोग विभाग की मदद करें और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में अपनी भूमिका निभाएं।
लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान कार्ड | Ghaziabad News
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने सेवा सप्ताह के तहत आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया और 20 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।
मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. अलका अग्रवाल और को आॅर्डिनेटर डॉ. निधि बंसल ने क्षय रोगियों से पुष्टाहार किट में प्रदान किए गए उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों का नियमित रूप से सेवन करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें:– गुलाबी सुंडी व बेमौसमी बारिश से फसल में हुए खराबे का मिले मुआवजा