मंच पर बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जानें, अब कैसी है तबीयत

Maharashtra News
Maharashtra News: मंच पर बेहोश होकर गिरे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जानें, अब कैसी है तबीयत

मुम्बई (सच कहूँ न्यूज)। Nitin Gadkari: महाराष्ट्र के यवतमाल में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी यवतमाल में चुनावी भाषण के दौरान मंच पर बेहोश होकर गिर पड़े। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ये वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ज्यादा गर्मी होने की वजह से नितिन गडगरी की तबियत खराब हो गई। वे लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान मंच से भाषण दे रहे थे, तभी वे मंच से गिर पड़े। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल संभाल लिया। फिलहाल नितिन गडकरी की तबियत ठीक बताई जा रही है। Maharashtra News

महाराष्ट्र: सोलापुर में 21, माधा में 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

महाराष्ट्र में सोलापुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार को नाम वापसी के आखिरी दिन नौ उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लेने के बाद इक्कीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे गए, जबकि पड़ोसी माधा निर्वाचन क्षेत्र में छह उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन वापस लेने के बाद 32 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सोलापुर में वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के राहुल गायकवाड़ और माढ़ा से बागी उम्मीदवार एडवोकेट सचिन देशमुख उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया है। Maharashtra News

सोलापुर में मुख्य मुकाबला संभवत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राम सातपुते, कांग्रेस की प्रणीति शिंदे के बीच होगा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बब्लू गायकवाड़ भी चुनाव मैदान में है। माधा में भाजपा सांसद रंजीतसिंह नाइक-निंबालकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (शरद पवार गुट) धैर्यशील मोहिते-पाटिल, वीबीए के रमेश बारस्कर, शिवसेना (यूबीटी) के विद्रोही उम्मीदवार प्रोफेसर रमेश हेके के अलावा अन्य के बीच बहुदलीय मुकाबला होने की संभावना है। Maharashtra News

यह भी पढ़ें:– टेम तो म्हारे आल़ा था, ईब तो बस टेम पास है…!-