जयपुर(सच कहूँ न्यूज)।। केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) ने आज भाजपा आईटी विभाग में वाट्सऐप चेंबर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने आगामी 25 नवंबर को होने वाले मतदान से पूर्व करणीय कार्यों को लेकर आईटी विभाग के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में आईटी की उपयोगिता बढ़ी है। जिसमें कॉल सेंटर, वेबसाईट, डेटा मैनेजमेंट, क्रिएटिव और एनीमेशन तकनीक के जरिये मतदाताओं से जुड़ा जा सकता है। Rajasthan Election 2023
एंड्रायड फोन के चलन के साथ डिजीटल प्लेटफॉर्म से समाज का हर तबका जुड़ा है। जहां पहले प्रत्येक सूचना के लिए समाचार पत्रों और टेलीवीजन पर निर्भर रहना होता था आज के दौर में डिजीटल प्लेटफॉर्म के साथ चीजें सहजता से मिल जाती है। वहीं इन सभी डिजीटल प्लेटफॉर्म के दुरूपयोग की घटनाएं भी अक्सर हमारे सामने आती हैं। इसलिए हमें इस विषय पर भी ध्यान देना होगा। सही गलत के बीच अंतर करना भी हमें आना चाहिए, क्योंकि तकनीक का दुरूपयोग भी एक चुनौती है। इस अवसर पर आईटी विभाग के प्रदेश सह संयोजक पण्डित नरेंद्र कटारा, प्रदेश सह-संयोजक शिवम विजयवर्गीय, प्रदेश सह-समन्वयक गणेश शर्मा सहित समस्त टीम को निर्देशित किया गया। Rajasthan Election 2023
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Election 2023: थमा चुनाव का शोर, अब घर-घर जोर!