कहा, अफसर फोन नहीं उठाते, मेडिकल उपकरण डेढ़ गुना दाम में बेचा जा रहा है
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही कोरोना की स्थिति ठीक होने के दावे कर रहे हैं। हालांकि, उनकी पार्टी के ही विधायक और मंत्री ही स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा नहीं जता रहे हैं और लगातार पत्र लिख रहे हैं। अब केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार का भी एक पत्र सामने आया है। बरेली सांसद गंगवार ने सीएम योगी को खत लिखकर कहा कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और रेफरल के नाम पर मरीज एक से दूसरे अस्पताल में भटकते रहते हैं। मंत्री गंगवार ने अपने पत्र में मध्यप्रदेश में आॅक्सीजन प्लांट लगाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एमपी में सरकार एमएसएमई के तहत अस्पतालों को आॅक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।
गंगवार ने दिए कई सुझाव
- श्रम मंत्री ने सीएम से कहा कि अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाली बायोपैक मशीनें, वेंटीलेटर और दूसरे मेडिकल उपकरण की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है और इन्हें डेढ़ गुने दामों तक बेचा जा रहा है। गंगवार ने कहा, ‘ इन उपकरणों का दाम तय किया जाए। एमएसएमइ में रजिस्टर निजी अस्पतालों को छूट दी जाए।
- रेफरल के नाम पर मरीज एक से दूसरे अस्पताल में भटकते रहते हैं। ऐसी स्थिति में सभी सरकारी अस्पताल के रेफरल उसके प्रिस्क्रिप्शन पर लिखे होने चाहिए जिससे कि उसे इधर-उधर न जाना पड़े।
- आॅक्सीजन सिलेंडर पर उन्होंने कहा कि अपने घरों में सिलेंडर जमा करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाना चाहिए।
- बरेली के सभी मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सुविधा मिलनी चाहिए।
- इसके अलावा केंद्रीय श्रम मंत्री ने सलाह दी कि आयुष्मान भारत से संबंधित सभी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन मुहैया कराई जानी चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।