-
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आई. आई. टी रोपड़ में युवा उत्सव को समर्पित करते हुए “फिटनेस का डोज , आधा घंटा रोज का स्लोगन की शुरूआत कीे
रूपनगर /रोपड़। (सच कहूँ न्यूज) केंद्रीय युवा तथा खेल और सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पंजाब के आई. आई. टी रोपड़ में युवा उत्सव @2047 का शुभारम्भ कियो उन्होंने युवा उत्सव केडैशबोर्ड की भी शुरूआत कीे युवा उत्सव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, उत्तराखंड के हरिद्वार, धर और मध्य प्रदेश के होशंगाबाद, राजस्थान के हनुमानगढ़, झारखण्ड के सरायकेला, पंजाब के कपूरथला, महाराष्ट्र के जलगाओं, आंध्र के विजयवाड़ा तेलंगाना के करीमनगर, केरला के पालखण्ड, तमिलनाडू के कुडालोर में एक साथ ही आरम्भ किया गयो पहले चरण में देश भर के 150 जिलों में युवा शक्ति को मजबूत करने के लिए 31 मार्च तक युवा उत्सव आयोजित किया जायेगो युवाओं से भरे हुए हॉल में श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों का जिक्र किया और युवाओं को कहा कि उन्हें उन पर गर्व होना चाहिए।
यह भी पढ़ें:– सिसोदिया की सीबीआई हिरासत दो दिन बढ़ी, जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई
आज भारत तीसरा सबसे बड़ा अर्थ व्यवस्था वाला देश
उन्होंने कहा हम दुनिया में सब से बड़ी युवा शक्ति वाले देश हैं। और हमें अपनी प्रतिभा का पूरा प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से उन के ह्रदय से महसूस होती एक एक सामजिक समस्या को उठा कर उस के हल के बारे में कार्य करना चाहिऐ युवा शक्ति आने वाले कल की निर्मात्री है। अनुराग सिंह ठाकुर ने मिलेटस की आवश्यकता पर भी बल दिया हुए कहा कि इस से किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी और इससे भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि तथा जल की बचत भी होगी।
“फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज” के नारों की गूँज के बीच उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने कहा आज भारत तीसरा सबसे बड़ा अर्थ व्यवस्था वाला देश बन गया है। हम नयी योजनाओं को आरम्भ करने वाले देश के हैं। हमारी आर्थिक स्थिति पहले पांचवें स्थान पर आ गयी है ये सब कुछ मोदी जी के सटार्ट अप इंडिया, तथा स्टैंड अप इंडिया के प्रयासों से संभव हो पाया है। सम्माननीय केंद्रीय मंत्री ने स्टॉलों का भी अवलोकन किया।
युवा उत्सव का नारा “पांच प्राण” रहेगा
पहले चरण में युवा उत्सवों का आयोजन जिला स्तर पर विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में किया जा रहा है। इनमें युवा क्लबों के सदस्य जो नेहरू युवा केंद्रों से जुड़े हैं, युवा वॉलंटियर जो आस पास के क्षेत्रों से हैं,वे शामिल होंगेें युवा मामले तथा खेल मंत्रालय इस के प्रमुख इकाई नेहरू युवा केंद्र संगठनों द्वारा युवा उत्सव इंडिया 2047 जिला स्तरों पर आयोजित कर रहा हैे युवा शक्ति का त्रिस्तरीय “पैन इंडिया महोत्सव” मार्च से जून 2023 तक चलने वाले एक दिवसीय जिला स्तर के युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगो पहला कार्यक्रम 150 जिलों में 4 मार्च से 31 मार्च तक इसी वित्तीय वर्ष में किया जायेगो जिला स्तर पर जीतने वाले प्रदेश स्तर पर प्रदेशों की राजधानियों में अगस्त से सितम्बर तक दो दिनों तक चलने वाले आयोजन में भाग ले सकेंगे। प्रदेश स्तर पर जीतने वाले प्रतिभागी अक्टूबर 2023 के तीसरे, चौथे सप्ताह में नेशनल स्तर के आयोजन मैं भाग ले सकेंगे तीन स्तरों पर युवा कलाकार, लेखक, छायाकार,वक्ताओं का मुकाबला होगा तथा परम्परागत कलाकार देश के संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे युवा उत्सव का नारा “पांच प्राण” रहेगा।
1. विकसित भारत का लक्ष्य
2. गुलामी की मानसिकता समाप्त करना
3. विरासत तथा हेरिटेज का सम्मान
4. एकता और अखंडता
5. नागरिकों के प्रति कर्तव्य
युवा प्रतिभागी पांच प्राणों में समाए अमृत काल का विजन प्रस्तुत करेंगे भारतवर्ष की आजादी की पचहत्तरवीं सालगिरह से लेकर इंडिया 2047 तक चलने इस महोत्सव का नारा युवा शक्ति से जान भागीदारी होगो युवा प्रतिभागी पांच प्राणों में समाए अमृत काल का विजन प्रस्तुत करेंगे भारतवर्ष की आजादी की पचहत्तरवीं सालगिरह से लेकर इंडिया 2047 तक चलने इस महोत्सव का नारा युवा शक्ति से जान भागीदारी होगो वे युवा जो 15 से 29 वर्ष की आयु सीमा में हैं,इन जिला स्तर के आयोजनों में भाग ले सकते हैें प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के विजेता इस से ऊपर के स्तर तक भी जा सकेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।