यूएनएचसीआर ने लीबिया में हवाई हमले पर जतायी चिंता

Air Strike

मॉस्को (एजेंसी)

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने लीबिया में अवैध प्रवासियों के एक केन्द्र पर हुए हवाई हमले पर बुधवार को चिंता जताई है। त्रिपोली की मेडिकल सेवा के प्रतिनिधि मलेक मेर्सेट ने बताया कि हवाई हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए और 80 से अधिक घायल हो गए। यूएनएचसीआर लीबिया ने ट्विटर पर कहा, ‘यूएनएचसीआर ताजौरा जिले में अवैध प्रवासियों के एक केन्द्र पर हुए हवाई हमले को लेकर बेहद चिंतित है जिसमें बड़ी संख्या में शरणार्थी और अव्रजक मारे गए। नागरिकों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

क्या है मामला:

गौरतलब है कि लीबिया के तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी की मौत के बाद यह देश दो भागों में बंट गया है। एक भाग में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त फयाज सर्राज की सरकार का शासन है जबकि दूसरे हिस्से पर लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए)का शासन चल रहा है। गत अप्रैल में एलएनएस ने फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार के नेतृत्व में त्रिपोली को सरकार के नियंत्रण से छीनने के लिए अभियान शुरू किया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।