असंध (सच कहूँ/राहुल पाल)। बेरोजगारी की समस्या इतनी बढ़ गई है कि देश का युवा सड़कों पर प्रदर्शन कर रोजगार की मांग कर रहा है, कई वर्षों से मेहनत कर रहे बच्चे परीक्षा के इंतजार में हैं लेकिन सरकार सोई हुई है। इन्हीं मांगों को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के शिक्षित युवक-युवतियों ने हाथों में शराब सस्ती, शिक्षा महंगी नहीं चलेगी नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए मुख्य बाजारों और सड़कों पर प्रदर्शन किया। युवाओं में बेरोजगारी का दर्द कड़ी धूप और चिलचिलाती गर्मी पर हावी था। युवक व युवतियों ने कहा कि वे सरकार का ध्यान लंबे समय से लटकी हुई भर्तियों पर लाना चाहते हैं।
उनका कहना था कि सीईटी के पंजीकरण को चलते लगभग दो वर्ष हो गए है लेकिन उसका भी कोई अभी तक एग्जाम नहीं हो पा रहा। वही ग्राम सचिव, कैनाल पटवारी और अन्य घोषित भर्तियों को भी अभी पूरा नही किया गया है। युवा अमित दुहन, सन्दीप बर्मन, अजय, साहिल, अभिषेक शर्मा, विकास, निशा, मनीषा, अलका आदि ने भी अपनी व्यथा-कथा पत्रकारों के सामने बयान की। उन्होंने सरकार से मांग कि की हरियाणा पुलिस में जल्द नियुकि हो, शिक्षा को टैक्स फ्री किया जाए, शिक्षा सरकार की जिम्मेदारी है कर्ज नही, सहायता दो जैसी मांगो का ज्ञापन भी स्थानीय एसडीएम को सौंपा। इस अवसर पर लक्ष्मण शर्मा चोचड़ा, अलका, पूनम, अन्नू, पायल, मीनाक्षी सहित सैकड़ों युवा-युवतियां उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।