दुकानदार और स्थानीय लोगो ने रुकवाया था काम
जींद (सच कहूँ / कुलदीप नैन)। भिवानी रोड फाटक के पास दिल्ली-बठिंडा रेल लाइन पर वीरवार को अंडरपास का निर्माण कार्य फिर शुरू किया गया। इस दौरान किसी दुकानदार ने निर्माण कार्य का विरोध नहीं किया। वहीं दुकानदारों ने धरना स्थगित कर दिया। मंगलवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था और विरोध करने वालो के खिलाफ कड़ी करवाई करने की चेतावनी दी थी। डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बुधवार को दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें समझा दिया था जिससे दुकानदारों ने अंडरपास के विरोध में धरना खत्म करने का फैसला किया था।
क्या है मामला
भिवानी रोड के दुकानदारों की बैठक वीरवार को सुनील जैन की दुकान पर हुई। इस बैठक में फैसला लिया कि बुधवार को डीसी के साथ हुई बैठक जो उन्हें आश्वासन मिला था। उस पर विचार-विमर्श करते हुए अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित करने का फैसला किया और अंडरपास के निर्माण कार्य को रोकने का फैसला भी वापस ले लिया। भिवानी रोड की सभी दुकानें वीरवार सुबह ही खुल गई थी, जहां सुचारू रूप से काम हुए। काबिलेगौर है कि पिछले काफी दिनों से इस अंडरपास का विरोध कर रहे दुकानदारों ने इसका काम रुकवाया हुआ था। बुधवार को ये लोग डीसी से मिले। वही जो लोग इस अंडरपास के पक्ष में थे वे भी डीसी से मिले। डीसी ने दुकानदारों को समझाकर वीरवार को दुबारा काम शुरू करवा दिया।
दुकानदारों को समझा दिया गया है: डीसी
भिवानी रोड फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य वीरवार को सुचारू रूप से चला। हालांकि प्रशासन ने यह कार्य बुधवार शाम को ही शुरू करवा दिया था। विरोध करने वाले दुकानदारों को समझा दिया था, जिससे वह संतुष्ट हो गए थे।
-डॉ. मनोज कुमार, डीसी, जींद।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।