ग्रामीणों ने अंडर ट्रेनिंग टीचर को धुना

Under Training Teacher sachkahoon

कक्षा में बच्चों को जाति अनुसार बैठाने और अभद्र भाषा और दुर्व्यवहार का आरोप

करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के गाँव कलहेडी के सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने एक अंडर ट्रेनिंग टीचर (Under Training Teacher) की धुनाई कर दी। टीचर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा है।

ग्रामीणों ने बताया कि गाँव कलहेडी के सरकारी स्कूल में हमारे बच्चे पढ़ते हैं। बीआरएम कॉलेज से एक टीचर ट्रेनिंग पर आया है। वह बच्चों को नेगेटिव बोलता रहा। दो दिन पहले कास्ट पूछी और उन्हें कास्ट के अनुसार बिठा दिया। एक लड़की जींस पहनकर आई तो उस पर कमेंट करने लगा। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेनिंग पर आया टीचर घरौंडा का रहने वाला दीक्षांत है, जो बीआरएम कॉलेज में जेबीटी कर रहा है।

हेड टीचर रणधीर सिंह ने बताया कि बीआरएम कॉलेज से एक लड़का ट्रेनिंग पर आया था। शनिवार को उसने एक लड़की के साथ बदतमीजी कर दी। सोमवार को इस विषय को लेकर गाँव के लोग आए थे, जिन्होंने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई ज्यादा हुई है। अभी एंबुलेंस बुलाई गई है।

हमने उसकी टीचिंग प्रैक्टिस (Under Training Teacher) रद्द कर दी है। सरपंच प्रतिनिधि कश्मीरी लाल ने बताया कि ट्रेनी जेबीटी टीचर ने बच्चों के साथ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। बच्चों को अलग बिठाया। इस पर समाज के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। डायल 112 पर कॉल करके बुलाया और उसे पुलिस की हवाले कर दिया। अब स्थिति नियंत्रण में है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।