जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर हो: नरेंद्र कश्यप

Muzaffarnagar
जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर हो: नरेंद्र कश्यप

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/रविंद्र सिंह ) उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप जनपद मुजफ्फरनगर के दौरे पर रहे। उन्होंने यहां जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय और आसपास के लोगों ने भाग लिया। अपनी समस्याएं रखी और मंत्री नरेंद्र कश्यप ने अधिकारियों को फोन कर तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। तो वहीं उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर हो। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप कई अन्य कार्यक्रमें में भी शामिल हुए।

भाजपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात,निजी कार्यक्रमों में भी हुए शामिल

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने रोड चरथावल बस स्टैंड के पास मनीष गर्ग पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा के भतीजे शुभ विवाह समारोह में पूर्व संध्या पर आशीर्वाद देने पहुंचे। तो वहीं संजय धीमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश की तबीयत खराब होने पर उनका स्वास्थ्य लाभ जानने के लिए आवास पर पहुंचे। यहां रामकुमार कश्यप एडवोकेट से भी उनकी मुलाकात हुई तो वही कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में मंत्री नरेंद्र कश्यप का स्वागत किया।

मंत्री बोले उपचुनाव के परिणाम विपक्ष को सबक है

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का कहना है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ है। यूपी चुनाव में विपक्ष को करारी हार मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि यह परिणाम विपक्ष के लिए 2027 से पहले सबक है कि वह जनता के हित को ध्यान में रखें और जनता के लिए अपनी विचारधारा को बदले।