सीलिंग के बाद भी निर्माण हुआ तो निर्माणकर्ताओं पर  होगी सख्त कार्रवाई : गूंजा सिंह 

Ghaziabad News
Ghaziabad News : सीलिंग के बाद भी निर्माण हुआ तो निर्माणकर्ताओं पर  होगी सख्त कार्रवाई : गूंजा सिंह 

जीडीए ओएसडी के नेतृत्व में प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने लगाई तीन बिल्डिंगों पर सील, दी चेतावनी | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)के प्रवर्तन जोन-3 की जोनल टीम के जरिए अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। और तीन बिल्डिंगों को सील लगाई गई। जीडीए ओएसडी एवं प्रवर्तन जोन -3 प्रभारी गूंजा सिंह के नेतृत्व में  जोन -3 अंतर्गत गोविन्दपुरम स्थित बालाजी एनक्लेव  में कार्रवाई की गई। प्रवर्तन प्रभारी गूंजा सिंह ने बताया कि बालाजी एनक्लेव, गोविंदपुरम स्थित रामबाग कॉलोनी, एनडीआरएफ रोड स्थित अनधिकृत कॉलोनी में प्रवर्तन दाल के जरिए सीलिंग  की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सीलिंग के बाद भी अगर बिल्डिंग में  निर्माण कार्य कराया गया तो निर्माणकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में बालाजी एनक्लेव  में  गली नं- 16 में राजेश चौहान व राजकुमार के जरिए  लगभग 135 वर्ग मीटर के भूखण्ड में पूर्व निर्मित डीपीसी से 15 कॉलम खड़े करने के खिलाफ गोविन्दपुरम स्थित रामबाग कॉलोनी और गौरव गुप्ता व  वीरेन्द्र यादव के जरिए  लगभग 167 वर्ग मीटर भूखण्ड पर निर्मित डी.पी.सी. से 15 कॉलम खड़े करने के खिलाफ और एनडीआरएफ रोड स्थित अनाधिकृत कॉलोनी में सुन्दर व

मामराज (मामराज सिंह फार्म हाउस) के जरिए लगभग 250 वर्ग मीटर डीपीसी से लगभग 5 फीट ऊंचाई तक 22 कॉलमों का निर्माण कार्य किये जाने पर सील लगाई गई है। बताया कि प्राधिकरण की टीम ने  अवैध निर्माण को विधिवत कार्यवाही कर सील लगाई गई है। क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण करने वालों को पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए है।  कहा कि अवैध निर्माण किसी सूरत में होने नहीं दिया जायेगा। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– KYC of Gas Consumers: मौका था गैस उपभोक्ताओं की केवाईसी का, उमड़े सैकड़ों लोग