Happy Yojana: अंत्योदय उत्थान के लिए सरकार का नया प्रकल्प

Haryana News
अंत्योदय उत्थान के लिए सरकार का नया प्रकल्प

योजना के अंतर्गत मिलेगी प्रति वर्ष 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा सुविधा

  • सरकार प्रदेश के अंत्योदय परिवारों के लिए लेकर आई ‘हैप्पी योजना’ | Haryana News

यमुनानगर (सच कहूँ ब्यूरो)। Happy Yojana: डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार अंत्योदय परिवारों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृतसंकल्प है, जिसके लिए सरकार की ओर से 9 वर्ष के कार्यकाल में अंत्योदय परिवारों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार अंत्योदय परिवारों के लिए एक नई योजना लेकर आई है, जिसका नाम हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) है। Haryana News

इस योजना के क्रियान्वित होने से हरियाणा प्रदेश के अंत्योदय परिवारों को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा करने का लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत, अंत्योदय परिवारों को प्रति वर्ष 1000 किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ केवल ऐसे परिवारों को ही मिलेगा जिन परिवारों में 3 से ज्यादा सदस्य है और उनकी परिवारिक सालाना आय 1 लाख रुपए से कम है। जिससे परिवारों का यात्रा का खर्च कम होगा जिससे उनका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का मुख्य लक्ष्य | Haryana News

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार की ‘हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के अंत्योदय परिवारों को बिना किसी शुल्क के बस में यात्रा करने का मौका मिले, जिससे उनके जीवनस्तर में सुधार हो सके। इस योजना के लागू होने से अब अंत्योदय परिवारों को यात्रा के लिए पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। बिना किसी व्यय के, अब अंत्योदय परिवार के सदस्य आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान जा सकेंगे। यह योजना अंत्योदय परिवारों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

लाभ लेने के लिए ये दस्तावेज जरूरी | Haryana News

इस योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, वार्षिक आय प्रमाण पत्र व मोबाइल नंबर होना जरूरी है। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का मिल सके इसलिए हरियाणा सरकार ने इस योजना को प्रदेशभर में लागू किया है। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के लाभार्थी अंत्योदय परिवारों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

यह भी पढ़ें:– शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से करोड़ो का नुकसान