कार का टायर फटने से डिवाइडर से टकराकर रॉन्ग साइड में ट्रेलर से भिड़ी गाड़ी, उड़े परखच्चे
बेगू-चित्तौड़गढ़। (सच कहूँ न्यूज) कोटा-चित्तौड़गढ़ हाइवे पर शनिवार सुबह एक बहुत ही दर्दनाक हादसे में कार (हुंडई की वरना) सवार (Road Accident) 4 लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उप जिला अस्पताल में पहुंचा दिया है। जानकारी अनुसार के कार का टायर फटने की वजह से हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें:– पंजाब की जेलों को बना सकता है निशाना, कनाडा में बैठा आतंकी बना रहा खतरनाक प्लान!
अनियंत्रित कार दूसरी साइड से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी
थानाधिकारी भगवानलाल मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब 11 बजे अहमदाबाद से यूपी जा रहे कार सवार की कार का अचानक टायर फट गया। अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर दूसरी तरफ चली गई और वहां सामने से आ रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। ट्रेलर कार को कुछ मीटर आगे तक घसीटते ले गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में गजानंद नगर, गोमतीपुर, स्वामी नारायण स्कूल के पास अहमदाबाद (गुजरात) निवासी विश्वकर्मा राम पुत्र सहोदर, महिलों का आशापुर, सुल्लतानपुर (यूपी) निवासी उमाशंकर पुत्र शिवबरन, पमोली अंबेडकर नगर, यूपी निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना विश्वकर्मा की मौके ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल राजू को चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद से ड्राइवर फरार
एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर का ड्राइवर फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। डीएसपी झाबरमल यादव, थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल समेत पुलिस अधिकारी भी पहुंचे। तीनों शवों को बेंगू के उप जिला अस्पताल में रखवाया गया है।
हादसे के बाद कार हुई चकनाचूर
थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। (Road Accident) इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हादसे को देखकर दांतों तले उंगली दबा ली। क्योंकि हादसा इतना भीषण था। पुलिस ने चारों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। तीन की मौत हो चुकी थी, एक व्यक्ति घायल था। पुलिस ने बताया कि मृतकों के मोबाइल से परिवार वालों को फोन किया गया है। उन्हें बेंगू हॉस्पिटल बुलाया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।