भूमाफियाओं के आगे पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग हो रहा बौना साबित
जयपुर, सच कहूँ न्यूज। भले ही सुप्रीम कोर्ट ने बजरी खनन व उसके परिवहन पर रोक लगा रखी हो, लेकिन क्षेत्र में बजरी माफिया इतना बेखौफ हो गए है कि सिरसी रोड, अजमेर रोड पर प्रतिदिन बजरी भरी सैकड़ों ट्रैक्टर-ट्रोलिया व डंपर सरपट दौड़ते नजर आते है। बड़ी संख्या में प्रतिदिन बजरी भरी सैकड़ों टैÑक्टर-ट्रॉलिया व डंपर क्षेत्र की सड़कों से निकलते हैं, इससे पुलिस व खनिज विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिससे साफ जाहिर है भूमाफियाओं के आगे पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग बौना साबित हो रहा है।
पुलिस ने बजरी से भरे पांच डम्पर पकड़े
बीते कुछ दिनों में प्रदेशभर से अवैध बजरी खनन के कई मामले सामने आए हैं। रोक के बावजूद बजरी का धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर सोमवार सुबह गेगल थाना पुलिस ने कार्रवाई की। कार्रवाई में बजरी से भरे पांच डम्पर पकड़े। पुलिस ने चालकों को बिना परमिट व लीज के बजरी परिवहन का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में खनन विभाग को सूचना दे दी। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडों ने बताया कि एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश पर अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह नागौर और अजमेर जिले की सीमा खुण्डियावास और बबाइचा गांव में बजरी से भरे 5 डम्पर पकड़े।
पांचों डम्पर बजरी से ओवर लोडिड थे। पुलिस ने डम्पर के चालकों को हिरासत में लिया है। कमांडों ने बताया कि एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश पर लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई की जाती रही है। आगामी दिनों में भी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में आई तेजी अजमेर रेंज के टोंक जिले में पीपलू थानाधिकारी विजेन्द्रसिंह गिल समेत करीब आधा दर्जन पुलिस थानों के बजरी के अवैध खनन में वसूली का खेल उजागर होने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। एसपी के आदेश पर जहां रविवार सुबह क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पांच वाहनों को अवैध बजरी के साथ पकड़ा था। वहीं सोमवार को गेगल थाना पुलिस ने कार्रवाई की।
अवैध खनन के प्रदेश भर से कई मामले आए सामने
जयपुर के सिरसी रोड के बिंदायका गांव के बालाजी सिटी में रविवार को अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गयी। ट्रैक्टर चालक ने कूदकर जान बचायी। हादसे के वक्त इधर से गुजर रहे कार सवार लोग बालबाल बचे गये। गनीमत रही कि ट्रॉली कार पर नहीं पलटी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रोली चालक मौके से भाग छूटा।
बजरी केअवैध खनन और परिवहन करते है। रविवार को क्रिश्चि खनन पर रोक के बावजूद अजमेर जिले में भी धड़ल्ले से खनन हो रहा है। डम्पर और ट्रेक्टर चालक दिन रात पुष्कर और आसपास के क्षेत्र से बजरी का यन गंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे 3 डम्पर और दो ट्रेक्टर पकड़े।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।