Bulandshahr Road Accident: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजी की मौत

Bulandshahr News
Bulandshahr News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजी की मौत

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: स्याना मंगलवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेट हाईवे मार्ग स्थित देवी मन्दिर के समीप ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार चाचा व भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई। वही, ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित के भाई मोनू ने बताया कि मंगलवार की दोपहर पीड़ित का भाई सुशील उर्फ लाला उम्र 40 वर्ष अपनी भतीजी संजना उम्र 18 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर थाना नरसैना क्षेत्र के गांव चन्दियाना को लौट रहा था। Bulandshahr News

इसी दौरान स्टेट हाईवे मार्ग स्थित देवी मंदिर के समीप अनियन्त्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुशील उर्फ लाला व संजना की मौके पर ही मौत हो गई। सीओ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। ट्रक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– राज्यपाल ने गुजराल साइंस सिटी व आरसीएफ का किया दौरा