हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अघोषित विद्युत कटौती बंद करने की मांग के संबंध में टाउन धानमंडी के व्यापारियों ने शुक्रवार को फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था के बैनर तले जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा। संस्था अध्यक्ष सन्तराम जिन्दल ने बताया कि हनुमानगढ़ जिला नरमा-कपास एवं धान की पैदावार के लिए राजस्थान में अग्रणी जिला है। इससे राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है। इन सभी कृषि जिन्सों की अधिकतम पैदावार के कारण यहां चावल, नरमा-कपास पर आधारित अनेकों उद्योग लगे हुए हैं। इन उद्योगों को नियमित रूप से चलाने के लिए बिजली की बहुत अधिक आवश्यकता है। Hanumangarh News
व्यापारियों ने एसई से मिलकर की अघोषित विद्युत कटौती बंद करने की मांग
विद्युत विभाग की ओर से गत कई दिनों से लगातार 5-6 घंटे प्रतिदिन अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। इससे उद्योगों में उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मशीनों के बार-बार बंद होने से उत्पाद की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है और उत्पादन कम हो पाता है। अघोषित विद्युत कटौती को रोकने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से नियमित दूरभाष के जरिए सम्पर्क किए जाने पर कभी कॉल रिसीव की जाती है तो कभी नहीं। कॉल रिसीव करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। Hanumangarh News
PM Fasal Bima Yojana : किसानों को मिलेगा खराब हुई फसल का मुआवजा, जमा करने होंगे ये दस्तावेज
व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि औद्योगिक विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से की जाए तथा अघोषित विद्युत कटौती बंद की जाए ताकि उत्पादन की गुणवत्ता का ह्रास नहीं हो और व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान नहीं हो। इसके साथ विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को फोन पर शिकायत मिलने पर आवश्यक रूप से उसका निवारण करने के लिए पाबंद करने की मांग की गई।
आठ घंटे बिजली कटौती | Hanumangarh News
हनुमानगढ़। वार्ड 42 के नागरिकों ने वार्ड में तीन नए ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। इस संबंध में वार्डवासियों ने शुक्रवार को नगर परिषद के पूर्व उपसभापति अनिल खीचड़ के नेतृत्व में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। अनिल खीचड़ ने कहा कि वार्ड 42 में तीन फीडर लगते हैं। लेकिन तीनों फीडरों में ही विद्युत आपूर्ति पूरी नहीं दी जा रही। आठ-आठ घंटे विद्युत कटौती की जा रही है। इससे लोगों में निगम के खिलाफ आक्रोश है।
उन्होंने बताया कि वार्ड में तीन नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं जो अभी तक नहीं लगाए गए। इस वजह से विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। वार्डवासियों ने वार्ड में नए ट्रांसफार्मर लगवाकर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। इस मौके पर अमजद खान, सिकन्दर खान, फारूक, दिनेश, आरिफ सहित कई वार्डवासी मौजूद थे। Hanumangarh News
Rajasthan Weather Update : राजस्थान में भारी बारिश अलर्ट! इन जिलों में अगले 24 घंटे बड़े भारी!