रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी)। रतिया में आजकल बिजली निगम द्वारा लगाए जा रहे बिजली के अघोषित कट व बिजली की आंख मिचौली से शहरवासी काफी परेशान है। लंबे-लंबे कट व बिजली आने और जाने का कोई निश्चित समय ना होने के कारण महिलाओं के साथ-साथ दुकानदारों का भी काम धंधा चौपट हो गया है। लोगों ने बिजली व्यवस्था में सुधार न होने पर बिजली निगम अधिकारियों के पुतला फूंकने व इसकी शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल, बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के सोशल मीडिया अकाउंट पर की है।
रतिया शहर वासी सुनील कुमार, महादेव, रंजीत सिंह, हरविंदर सिंह, मोहनलाल, पप्पी व अन्य लोगों ने बताया कि रतिया शहर में पिछले कुछ दिनों से बिजली की आंख मिचौली से शहरवासी काफी परेशान है। बिजली निगम द्वारा बार-बार अघोषित कट शहर में लगाए जाते हैं। जिस कारण बिजली से संबंधित काम धंधे ठप होकर रह गए हैं। साथ ही लंबे-लंबे कट लगने के कारण इनवर्टर भी ठप हो गए हैं। दुकानदारों ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक एसडीएम कार्यालय के आसपास फतेहाबाद रोड पर बिजली बंद पड़ी रही। जिस कारण दुकानदारों के काम ठप होकर रह गए हैं।
उन्होंने बताया कि बिजली निगम द्वारा बिजली बंद करने की कोई पूर्व सूचना भी उपभोक्ताओं को नहीं दी जाती। जिस कारण वह काफी परेशान है। उन्होंने का कि शहर की बिजली व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो बिजली अधिकारियों के पुतले फूके जाएंगे। इस बारे में जब बिजली निगम रतिया के शहरी उपमंडल अधिकारी अमित कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बिजली घर हमजापुर, अहरवा से मरम्मत कार्य के चलते सुबह 8:00 बजे से बिजली बंद की गई है। शाम को 5:00 बजे तक बिजली शुरू कर दी जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।