फीसें निर्धारित करने के लिए बनेगी कमेटी
लुधियाना(राम गोपाल राएकोटी)। आज यहां ज्वार्इंट एक्शन समिति (जैक) के चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी ने बताया कि पंजाब के 1600 से अधिक अनएडिड कॉलेजों की प्रतिनिधित्व करती, 14 संगठनों की सांझी समिति ज्वार्इंट एक्शन समिति (जैक) की पंजाब सरकार द्वारा बैठक आज मुख्य मंत्री के चंडीगढ़ निवास में हुई। मुख्य मंत्री ने सामाजिक भलाई मंत्री साधु सिंह धरमसोत ने बैठक की अध्यक्षता की।
दूसरी तरफ ज्वाईंट एक्शन समिति के वफद का नेतृत्व जैक के चेयरमैन अश्वनी सेखड़ी ने किया। इस मौके सरकारी अधिकारियों द्वारा एडीशनल मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा और भाषा) एसके संधू, प्रिंसीपल सचिव वित्त अनिरुद्ध तिवाड़ी, प्रिंसीपल सचिव समाज भलाई आर वैंक्टरतनम, प्रिंसीपल सचिव तकनीकी शिक्षा डीके तिवाड़ी, सचिव -कम -निर्देशक तकनीकी शिक्षा प्रवीण कुमार थिंद, डायरैक्टर, वैलफेयर मलविन्दर सिंह जगी आदि भी इस बैठक दौरान उपस्थित थे।
पंजाब सरकार अन्य राशि के लिए केंद्र सरकार को जमा करवाएगी उपयोगिता सर्टीफिकेट
जैक के स्पोकस पर्सन डॉ. अंशु कटारिया ने कहा कि पंजाब सरकार ने आज 323 करोड़ रुपए जल्दी जारी करने का भरोसा दिया। सरकार ने भरोसा दिया कि जैसे ही केंद्र सरकार से 323 करोड़ प्राप्त होंगे, उनको बिना किसी देरी के कॉलेजों को बांट दिए जाएंगे। पंजाब सरकार अन्य राशि के लिए केंद्र सरकार को उपयोगिता सर्टीफिकेट जमा करवा देगी।
पूर्व सरकार में आईटीआई, बीएड, ईटीटी, नर्सिंग आदि की फीस बहुत कम थी, जिसके कारण कॉलेज इन कोर्साें में दाखिला करने से परहेज करते थे। सरकार ने आज की बैठक में तुरंत समिति बनाने व ऐसे कोर्साें के लिए अनएडिड कॉलेजों के लिए फीस निर्धारित करने का कॉलेजों को भरोसा दिया।
पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों पर भी किया जाएगा विचार
सरकार ने कॉलेजों को बड़ी राहत देते हुए जैक को भरोस दिया कि जितने समय विद्यार्थी ने किसी कोर्स में पढ़ाई की की है उतने समय की फीस कालेज को प्राप्त होगी। पिछली नीति के अनुसार अगर कोई विद्यार्थी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते थे, तो उसकी बांटी गई ट्यूशन फ ीस कॉलेज की पीऐमऐस राशि में से काट ली जाती थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।