खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Partap School Kharkhoda: हरियाणा स्टेट अखाड़ा रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि पंचकुला में आयोजित कि गई। जिसमें प्रताप स्कूल के उमेश ने 80 किग्रा फ्री स्टाईल में स्वर्ण पदक जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि उमेश एक बेहतरीन पहलवान है। उमेश ने अभी हॉल में ही नेशनल में भी पदक जीता है। विजेता पहलवान का चयन हरियाणा खेलो महाकुंभ में हुआ है। भविष्य में उमेश इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन करेगा। Kharkhoda News
द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच प्रदीप, अनिकेत, मोहन, संदीप आदि ने पदक विजेता पहलवान का स्वागत किया। सभी ने पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। उमेश ने अपनी सफलताओं को श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व स्कूल प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं। उमेश ने बताया कि उसका लक्ष्य इंटरनेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करने का है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Blind Murder : बेटे ने ही की थी रात को घर के आंगन में सो रहे बुजुर्ग की हत्या, गिरफ्तार