नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण से पहले दिलीप ट्राफी के दिनों को याद करते हुए कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर पाएंगे। उमेश ने भारतीय टीम में पदार्पण करने से पहले दिलीप ट्राफी में दक्षिण क्षेत्र के लिए खेलते हुए द्रविड़ और लक्ष्मण के खिलाफ गेंदबाजी की थी और उन्होंने इस मैच में इन दो दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट सहित कुल पांच विकेट चटकाए थे। यह मैच उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुआ था।
उमेश ने कहा, जब मैं दिलीप ट्राफी मैच खेलने गया तो मुझे मालूम चला कि हमारा मैच उस टीम के साथ है जिसमें हमें द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के खिलाफ खेलना है और यह जानकर मैं भयभीत हो गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।