ब्रिटेन के पहले सिख सांसद तनमनजीत ढेसी को अब ब्रिटिश सरकार के रुख का इंतजार

UK's, First, Sikh, MP, Tanmajit, Dhesi, Awaiting, British, Government'

फगवाड़ा। ब्रिटेन सरकार के पास पड़े ऑप्रेशन ब्लू स्टार से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे ब्रिटेन के पहले सिख सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी को अब अदालत के आदेश के बाद ब्रिटिश सरकार की कार्रवाई का इंतजार है। सलोह से सांसद ढेसी ने कहा, उन्होंने सेक्रेट्री ऑफ डिफेंस को पत्र लिख इस संबंधी बयान जारी करने को कहा था तो उन्हें कहा गया था कि सरकार की नीति और सुरक्षा कारणों से टिप्पणी नहीं की जा सकती। ब्रिटेन के कानून के अनुसार किसी भी दस्तावेज को 30 साल से ज्यादा गोपनीय नहीं रखा जा सकता। उक्त घटना को 30 साल हो चुके हैं। साल 2014 में आॅप्रेशन ब्लू स्टार के 30 साल पूरे होने के चलते सार्वजनिक हुए इन दस्तावेजों से पता चला था कि आप्रेशन ब्लू स्टार में ब्रिटेन की सरकार ने भी सलाह दी थी।