176 लोगों की हुई थी मौत |Ukrainian plane shot down
- इससे पहले ईरान ने कई दिनों तक विमान को गिराने की बात से इनकार किया था।
Edited By Vijay Sharma
तेहरान, एजेंसी। ईरान ने शनिवार को स्वीकार किया कि उसकी सेना ने मानवीय चूक के चलते ‘अनजाने में यूक्रेन (Ukrainian plane shot down) के विमान को मार गिराया था। जिससे उसमें सवार 176 लोगों की मौत हो गई थी। यह बयान शनिवार सुबह आया। जिसमें कहा गया कि मानवीय चूक के चलते यह दुर्घटना हुई। इससे पहले ईरान ने कई दिनों तक विमान को गिराने की बात से इनकार किया। लेकिन अमेरिकी और कनाडा ने कहा था कि उन्हें विश्वास है कि ईरान ने ही विमान को मार गिराया है।
अमेरिकी दुस्साहस की वजह से इंसानी गलती हुई: जावेद जरीफ
ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने कहा कि ये एक दुखद दिन है। हमारी सेना द्वारा की गई शुरूआती जांच में ये पाया गया है कि अमेरिकी दुस्साहस की वजह से इंसानी गलती हुई। जो एक बड़े हादसे में तब्दील हो गई। हमें इसका दुख है । और हम अपने लोगों उनके परिवारों और उन देशों से माफी मांगते हैं। जो इस हादसे का शिकार हुए हैं। गौरतलब है कि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस का बोइंग 737 विमान तेहरान से उड़ान भरने के कुछ समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए मिसाइल हमले के कुछ देर बाद यह विमान हादसा हुआ था। यह विमान यूक्रेन की राजधानी कीव जा रहा था।
ईरान ने इससे पहले दिया था ये बयान
- सीएओआई प्रमुख अली आबेदजादेह ने कहा था कि यूक्रेन का विमान तकनीकी खराबी की वजह से गिरा था ।
- पश्चिमी देशों का यह दावा गलत है।
- वह हमारे मिसाइल हमले की चपेट में आकर नष्ट नहीं हुआ था।
- आबेदजादेह ने कहा था अगर विमान पर मिसाइल हमला हुआ होता तो इसके टुकड़े काफी बड़े क्षेत्र में बिखरे होते।
- उन्होंने कहा कि जांच दल विमान के ब्लैक बॉक्स से प्राप्त होने वाली जानकारी का इंतजार कर रहा है।
- विमान के पायलट ने उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापिस लौटने के लिए कंट्रोल टावर को सूचना दी थी
- लेकिन बीच हवा में ही इसके इंजन में आग लग गई थी।
- और दो मिनट बाद यह पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।