यूक्रेन ने 6,000 वर्ग किलोमीटर भूभाग को फिर अपने नियंत्रण में लिया : जेलेंस्की

Ukraine

कीव (एजेंसी)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उनकी सेना ने रूस द्वारा हथियाए गये 6000 वर्ग किलोमीटर से भी अधिक भूभाग पर फिर से अपना कब्जा कर लिया है। जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सेना का रूस के खिलाफ जवाबी हमला जारी है तथा इसी महीने अपने 6000 किलोमीटर से अधिक भूभाग को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया है। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि किन यूक्रेनी शहरों और गांवों को मुक्त कराया गया है। उन्होंने जवाबी हमले में शामिल यूक्रेन के कई ब्रिगेडों को धन्यवाद दिया और उनके लड़ाकों को ‘सच्चा नायक’ करार दिया।

यह भी पढ़ें: – CAA पर जवाब दाखिल करे केंद्र सरकार: सुप्रीम कोर्ट

अगस्त में यूक्रेन से 73 हजार लोगों को बचाया गया

यूक्रेन के संघर्ष प्रभावित पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों से पिछले महीने 73,000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। यह जानकारी यूक्रेन के पुन:एकीकरण मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विशेषकर लगभग 16,000 नागरिकों को एक महीने में पूर्वी डोनेस्टेक क्षेत्र से निकाला गया है और पचास हजार लोगों को दक्षिणी यूक्रेन में खेरसान और जापोरिज्जिया क्षेत्रों में रुस के कब्जे वाले क्षेत्रों से कीव नियंत्रित क्षेत्र में पहुंचाया गया। यूक्रेन ने डोनेस्टेक क्षेत्र से अगस्त की शुरूआत में अनिवार्य बचाव शुरू किया था। यूक्रेन की उप प्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि अनिवार्य बचाव को अन्य संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों तक बढ़ाया जा सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।